पटना:बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ कमजोरों पर कार्रवाई की जाती है. गजेंद्र झाको बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया लेकिन मांझी (Jitan Ram Manjhi Controversial Statement) के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Madan Mohan Jha Attack On Nitish Kumar) पर भी हमला किया है. नीतीश की समाज सुधार यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि इससे बिहार को कुछ फायदा होने वाला नहीं है.
यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी को आखिर हुआ है क्या? पहले ब्राह्मणों से मांगी माफी, फिर बोले- हजार बार कहूंगा '@$#&#..'
मदन मोहन झा ने कहा कि जिस तरह से भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, अधिकारियों की मनमानी बढ़ रही है, निश्चित तौर पर सबसे पहले उस पर नकेल कसने की जरूरत है. मुख्यमंत्री की इस यात्रा से कुछ नहीं होने वाला है.
"जिनको जनता से प्रेम नहीं है, जो अपने में लगे रहते हैं, पहले सीएम उनको सुधारे. जनता में अपने आप सुधार हो जाएगा. इस यात्रा से कोई फायदा नहीं होगा. नौंवा दौरा हो या उन्नीसवां कोई लाभ नहीं होगा. अपनों और परायों में फर्क करना बंद करें. हजारों करोड़ का शराब का कारोबार कोई छोटा आदमी नहीं कर सकता है. बड़े लोगों को पकड़ने की जरूरत है."- मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
ये भी पढ़ें: मांझी ने अब ब्राह्मणवाद के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- 'उस दिन जुबान फिसल गई थी'
प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि 'खुलेआम बिहार में शराब ( Congress State President On Liquor) मिल रही है. शुरुआती दौर में जीविका दीदी की तरफ से जब अभियान चलाया गया था तो शराबबंदी को लेकर बिहार में कुछ न कुछ कड़ाई देखने को मिली. जब बड़े लोग ही शराब की तस्करी करने लगे, तब जाकर सरकार ने भी ढील छोड़ दी. अब आलम यह है कि लाख कोशिशों के बाद भी शराबबंदी कानून पूरी तरह से लागू नहीं हो सका है. जो बड़े शराब तस्कर हैं, उन पर सरकार नकेल कसने में कामयाब नहीं हो रही है.'
ये भी पढ़ें-मांझी को मिला लालू के लाल का साथ, तेज प्रताप ने बताया- बिहार में कहां से होती है शराब की होम डिलीवरी