पटनाःलोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल का जेडीयू ने समर्थन किया. वहीं, समर्थन के चंद घंटे के बाद ही जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने बिल का विरोध किया. वहीं, विपक्ष भी जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पर तंज कस रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा का कहना है कि कल तक नीतीश इसका विरोध कर रहे थे. लेकिन इस बार भी ऐन मौके पर यू-टर्न ले लिया.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मदन मोहन झा ने कहा कि नीतीश पहले भी कई मुद्दों पर यू-टर्न ले चुके हैं. एक बार फिर वह सीएबी के मुद्दे पर भी यू-टर्न लिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रशांत किशोर के बयान के बाद पार्टी उन पर कार्रवाई करगी या नहीं, यह जेडीयू का अंदरूनी मामला है. मदन मोहन झा के मुताबिक किसी भी मुद्दे पर समर्थन या विरोध करने से पहले पार्टी को अपने तमाम नेताओं को समर्थन लेना चाहिए था.