बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल से हमेशा कांग्रेसी थे डॉक्टर मिश्रा- मदन मोहन झा - patna news

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा कि सक्रिय राजनीति के दौरान डॉ. मिश्रा हमेशा पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक जनता को आगे लाने की कोशिश किया करते थे.

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 20, 2019, 7:35 PM IST

पटना: विधानमंडल में श्रद्धांजलि दिये जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम लाया गया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, तारिक अनवर, डॉ. अशोक राम सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कई वर्षों से डॉक्टर मिश्रा कांग्रेस से दूर जरूर थे लेकिन वे हमेशा दिल से कांग्रेसी ही रहे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और कांग्रेस नेता तारिक अनवर

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की वर्तमान राजनीति में जितने भी कद्दावर और वरिष्ठ राजनेता हैं, उन सभी के वे अभिभावक तुल्य थे. हम सभी हमेशा उनसे विचार और राय लिया करते थे. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि डॉक्टर मिश्रा हमेशा सभी दल के लोगों से प्रेमपूर्वक मिलते थे.

तारिक अनवर ने भी दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने भी डॉक्टर मिश्र के निधन पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सक्रिय राजनीति के दौरान डॉ. मिश्रा हमेशा पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक जनता को आगे लाने की कोशिश किया करते थे. तारिक अनवर ने कहा कि कई वर्षो से डॉ. मिश्रा कांग्रेस से भले दूर थे लेकिन वह हमेशा कांग्रेस के हित की सोचा करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details