बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madam Ji Chai Wali: पटना में 'मैडम जी चाय वाली' के साथ मारपीट, पुलिस पर मदद नहीं करने का लगाया आरोप - पटना में विकास भवन

राजधानी पटना में मैडम जी चाय वाली के साथ मारपीट (Madam Ji Chai Wali in Patna) की घटना सामने आई है. विकास भवन के नजदीक चाय की दुकान लगाने वाली महिला से एक ग्राहक ने मारपीट की है. घटना को लेकर महिला का आरोप की पुलिस ने भी इस मामले में उसकी मदद नहीं की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में मैडम जी चाय वाली के साथ मारपीट
पटना में मैडम जी चाय वाली के साथ मारपीट

By

Published : Feb 12, 2023, 7:32 AM IST

नताशा, पीड़िता चाय वाली

पटना: राजधानी पटना में विकास भवन के पास चाय की दुकान चलाने वाली मैडम जी चाय वाली (Madam Ji Chai Wali) नाम से प्रचलित एक महिला के साथ मारपीट की गई है. घटना सचिवालय थाना क्षेत्र की है, जहां एक ग्राहक ने चाय के पैसे को लेकर बीच सड़क पर महिला और और उसके साथ काम करने वाले नाबालिक युवक के साथ मारपीट की है. पीड़ित महिला का आरोप है कि इस पूरे मामले की जानकारी देने जब वह सचिवालय थाने पहुंची तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उस पर ही केस बना देने की धमकी देकर उसे भगा दिया.

पढ़ें-'मैं.. सो कॉल्ड ग्रेजुएट चायवाली, हद भूल गए थे.. ये बिहार है'.. रोते हुए VIDEO VIRAL

चाय का पैसा मांगने पर पिटाई: मैडम जी टी स्टॉल नाम का स्टॉल चलाने वाली एक महिला की शनिवार की शाम एक युवक ने जमकर पिटाई कर दी. महिला ने चाय पीने आए युवक से अपनी बेची हुई चाय के पैसे मांगे थे, इसी बात से नाराज युवक ने बीच सड़क पर महिला और उसके साथ काम कर रहे नाबालिग को भी पीटा. वहीं इस घटना में चाय की दुकान पर काम करने वाले बच्चे का सर फूट गया. जिसके बाद महिला दौड़ कर सचिवालय थाना पहुंची, जहां उसे इंसाफ की उम्मीद थी, लेकिन महिला का आरोप है कि सचिवालय थानेदार ने उसे ही जेल भेजने की धमकी दते हुए वहां से चलता कर दिया.

पीड़ित महिला का आरोप: पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि घटना की जानकारी दिए जाने के बाद थाने में मौजूद सचिवालय थानेदार ने उसे कहा कि वह खुद अवैध तरीके से स्टॉल लगाती है और पुलिस के पास न्याय के लिए पहुंची है. महिला का दावा है कि उसने कोई नियमों की अवहेलना नहीं की है, आखिर पटना पुलिस किस लिए है, वह आम महिला को सुरक्षा नहीं दे सकती? एक बच्चे की पिटाई के आरोपी को पकड़ नहीं सकती तो फिर लोग कहां जाएंगे? पीटने वाले असामाजिक तत्वों में से एक युवक की बाइक स्थानीय लोगों ने पकड़ ली थी. वह शराब के नशे में धुत बताया जा रहा है.

"घटना की जानकारी दिए जाने के बाद थाने में मौजूद सचिवालय थानेदार ने मुझे कहा कि मैं खुद अवैध तरीके से स्टॉल लगाती हूं और पुलिस के पास न्याय के लिए पहुंची हूं. मैंने कोई नियमों की अवहेलना नहीं की है, आखिर पटना पुलिस किस लिए है, वह आम महिला को सुरक्षा नहीं दे सकती? एक बच्चे की पिटाई के आरोपी को पकड़ नहीं सकती तो फिर लोग कहां जाएंगे. वह युवक शराब के नशे में भी धूत थे."-नताशा, पीड़िता चाय वाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details