बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृद्धि के खिलाफ भाकपा माले करेगी दो दिवसीय राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन - पटना में विरोध प्रदर्शन

लगातार पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ भाकपा माले आज और 24 फरवरी को राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाएगी. जिसके तहत तमाम जिला मुख्यालयों में मोदी सरकार की जन विरोधी कार्रवाईयों के खिलाफ जनता को जागरूक किया जाएगा.

भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल
भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल

By

Published : Feb 23, 2021, 3:17 AM IST

पटना: महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लेकिन सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है. सरकार अपनी राजनीतिक रोटी सेकने में व्यस्त है. लगातार पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ भाकपा माले आज और 24 फरवरी को राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाएगी. जिसके तहत तमाम जिला मुख्यालयों में मोदी सरकार की जन विरोधी कार्रवाईयों के खिलाफ जनता को जागरूक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

लगातार बढ़ रही है महंगाई
देश में लगातार पिछले 14 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हो रही है. भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि पेट्रोल का दाम 100 रुपए के पास पहुंच चुका है. पहले से ही लोग संकटों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस में लगातार हो रही मूल्यों में वृद्धि से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.

महंगाई पर लगे लगाम
साथ ही सभी जिला मुख्यालय में विरोध मार्च निकाला जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया जाएगा. सरकार जनता को लूटने का कार्य कर रही है और पूंजीपतियों की सहायता कर रही है. पेट्रोल पर तकरीबन 60 और डीजल पर 54% टैक्स सरकार लेती है. यह टैक्स लगातार बढ़ता जा रहा है. इसलिए देश में महंगाई बढ़ रही है. हमारी सरकार से मांग है कि जनता पर लगाए गए टैक्स को सरकार कम करे और कॉरपोरेटरों पर टैक्स बढ़ाने का काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details