पटना:चैत नवरात्र का गुरुवार को 9वां दिन है. वहीं, इस बार कोरोना वायरस को लेकर मंदिर में भक्तों की भीड़ नहीं दिखाई दे रही है. ऐसे में मंदिर के पुजारी ही माता का पूजन कर रहे हैं. जबकि श्रद्धालु पूरे विधि-विदान से घर पर ही पूजन हवन कर रहे हैं.
नवरात्र के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा, पुजारियों ने किया हवन - चैत नवरात्र
चैत नवरात्र में राजधानी के सभी शक्तिपीठ देवी मंदिरों में मां सिद्धिदात्री की पूजा की गई. पुजारियों के मुताबिक कोरोना जैसे भयंकर बीमारी का अंत करने के लिये बड़ी पटनदेवी मन्दिर समेत कई मंदिरों में नवमी का हवन शुरू है.
ब्राह्मणों की अगुआई में पूजा
चैत नवरात्र के नवें दिन मां सिद्धिदात्री का पूजन राजधानी के सभी मंदिरो में रीतिरिवाज के साथ पुजारियों के देख-रेख में किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर, छोटी पटनदेवी, नगर रक्षिका मां पटनेश्वरी मंदिर, अगमकुआं शीतला मन्दिर में ब्रह्मणों की अगुआई में पूजा की गई.
पुजारियों की ओर से किया जा रहा हवन
चैत नवरात्र में राजधानी के सभी शक्तिपीठ देवी मंदिरों में माता सिद्धिदात्री का पूजन किया जा रहा है. पुजारियों के मुताबिक कोरोना जैसे भयंकर बीमारी का अंत करने के लिये बड़ी पटनदेवी मन्दिर समेत कई मंदिरों में नवमी का हवन शुरू है.