पटना: बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित ताजपुर छात्रावास में बुधवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान बैंड बाजे को लेकर पुलिस ने मूर्ति विसर्जन पर प्रतिबंध लगा दिया था. बावजूद इसके गुरुवार को सैदपुर छात्रावास के छात्र भारी-भरकम डीजे के साथ मूर्ति विसर्जन करने के लिए बड़ी संख्या में घाटों की ओर निकले.
पढ़े:ईटीवी भारत पर बोले नए पर्यटन मंत्री- विपक्ष के सभी सवालों का देंगे जवाब
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं, कैंपस से छात्रों के निकलने के बाद से ही मौके पर भारी पुलिसिया अमला मौजूद नजर आया. मौके पर भारी संख्या में पटना पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा था, ताकि इस दौरान किसी भी तरह की अनहोनी को होने से रोका जा सके.
शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मूर्ति विसर्जन
वहीं, इस संबंध में कदमकुआं थाने के एएसआई मुकेश वर्मा बताया कि छात्र पूरे अनुशासन में मूर्ति विसर्जन करने घाटों की ओर जा रहे हैं और किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.