बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीजे के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन, भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती - छात्रों ने किया मां सरस्वती का मूर्ति विसर्जन

सैदपुर छात्रावास के छात्र गुरुवार को भारी-भरकम डीजे के साथ मूर्ति विसर्जन करने के लिए बड़ी संख्या में घाटों की ओर निकले. सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.

Patna
सैदपुर छात्रावास के छात्रों ने किया मां सरस्वती का मूर्ति विसर्जन

By

Published : Feb 18, 2021, 6:10 PM IST

पटना: बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित ताजपुर छात्रावास में बुधवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान बैंड बाजे को लेकर पुलिस ने मूर्ति विसर्जन पर प्रतिबंध लगा दिया था. बावजूद इसके गुरुवार को सैदपुर छात्रावास के छात्र भारी-भरकम डीजे के साथ मूर्ति विसर्जन करने के लिए बड़ी संख्या में घाटों की ओर निकले.

पढ़े:ईटीवी भारत पर बोले नए पर्यटन मंत्री- विपक्ष के सभी सवालों का देंगे जवाब

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं, कैंपस से छात्रों के निकलने के बाद से ही मौके पर भारी पुलिसिया अमला मौजूद नजर आया. मौके पर भारी संख्या में पटना पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा था, ताकि इस दौरान किसी भी तरह की अनहोनी को होने से रोका जा सके.

शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मूर्ति विसर्जन
वहीं, इस संबंध में कदमकुआं थाने के एएसआई मुकेश वर्मा बताया कि छात्र पूरे अनुशासन में मूर्ति विसर्जन करने घाटों की ओर जा रहे हैं और किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details