मसौढ़ी में मां दुर्गा का विसर्जन पटना:बिहार की राजधानी पटना के ग्रामीण इलाकों में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शुरू हो गया है. मसौढ़ी के दूधीचक में कृत्रिम तालाब में इस बार मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. पूरे मसौढ़ी शहर की बात करें तो 35 जगहों पर पूजा पंडाल बनाए गए थे. ऐसे में दूधीचक तालाब घाट पर माता दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. वहीं भारत माता पूजा समिति के लोग विसर्जन के दौरान भावुक हो उठे और अगले साल फिर से आने के आग्रह के साथ मां को विदा किया.
ये भी पढ़ें : Durga Visarjan in Lakhisarai : बड़ी और छोटी मां दुर्गा का हुआ मिलन, फिर कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया विसर्जन
मसौढ़ी में शांतिपूर्ण माहौल में हुआ विसर्जन : मसौढ़ी में विसर्जन जुलूस के दौरान हर तरफ मां दुर्गा के जयकारे लग रहे थे. इसी दौरान भारत पूजा माता समिति के अध्यक्ष शंभू सिंह ने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि आज मां का आशीर्वाद हमें मिला है और आज मां की विदाई कर रहे हैं. पूरे मसौढी शहर में 35 जगहों पर पूजा पंडाल में प्रतिमा स्थापित की गई थी. इसको लेकर हर चौक चौराहे पर पुलिस का कड़ा पहरा देखा गया.
प्रतिमा विसर्जन के लिए घाट पर मौजूद लोग मां की विदाई को दौरान लोगों की नम हो गई आंखे : मसौढ़ी की दुधीचक गांव में बने कृत्रिम तालाब में विसर्जन के दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा थी. लोग मां की पूजा और आरती के बाद प्रतिमा को विसर्जित कर रहे थे. विसर्जन से पहले पूजा पंडाल व समितियों की ओर से विसर्जन जुलूस निकालकर नगर भ्रमण कराया गया. इस दौरान पूरा इलाका माता दुर्गा की भक्ति भाव में डूबा रहा और मां दुर्गा के जयकारे लगते रहे. विसर्जन स्थल पर भी आरती और हवन के बाद प्रसाद वितरण किया गया.
विसर्जन से पहले मां की आरती करते श्रद्धालु