पटना:राजधानी पटना (Patna) समेत बिहार (Bihar) के कई जिलों में नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजन के साथ मां दुर्गा का पट खुल गया. देर रात पट खुलने के साथ ही मां के दर्शन के लिये पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी. मां दुर्गा के जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो गया. पांचमी और षष्टी एक ही दिन होने के कारण कई जगहों पर माता के पट खुले, वहीं कई जगहों पर आज माता के पट खुलेंगे.
ये भी पढ़ें:यह राज परिवार 135 सालों से करता आ रहा है मां दुर्गा की आराधना, अष्टमी को होती है विशेष पूजा
पूजा के दौरान पंडालों में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. पटना के कई पूजा पंडालों में माता के दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. वहीं छपरा के कचहरी रोड स्थित कालीबाड़ी में भी माता का पट खुल गया. शहर के बंगाली समाज की ओर से यहां पर करीब 99 साल से पूजा किया जाता है. यहां पर बंगाली रीति रिवाज के से पूजन का आयोजन किया जाता है.