बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: लग्जरी वाहनों की चोरी करते थे चाय दुकानदार के बेटे, पुलिस ने किया गिरफ्तार - पटना में शातिर चोर गिरफ्तार

पटना में पुलिस ने लग्जरी वाहनों की चोरी करने वाले तीन भाई को गिरफ्तार किया है. इनके पिता कंकड़बाग में चाय की दुकान चलाते हैं.

luxury vehicles thief arrested in patna
luxury vehicles thief arrested in patna

By

Published : Jun 3, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 3:12 PM IST

पटना: कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड इलाके में चंद्रशेखर राम वर्षों से अपनी चाय की दुकान चला रहे हैं. वहीं इनके तीनों बेटे वाहन चोरी जैसे जघन्य अपराध में शामिल थे. तीनों भाई को लग्जरी वाहनों की चोरी कर उन वाहनों की खरीद-बिक्री के जुर्म में पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

चाय की दुकान चलाते हैं चंद्रशेखर राम
गिरफ्तार वाहन चोर के तीनों सदस्य के पास से 4 लग्जरी चार पहिया वाहन के साथ-साथ 3 दो पहिया वाहन बरामद हुए हैं. वहीं बरामद किए गए चार पहिया वाहनों में से एक में जेडीयू का झंडा लगा हुआ है. वहीं दूसरे चार पहिया वाहन में कोविड-19 का इमरजेंसी पास भी इन वाहन चोरों ने लगा रखा है. कंकड़बाग थाना प्रभारी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना के चांदमारी रोड इलाके में चंद्रशेखर राम चाय की दुकान चलाता है. जबकि उसके तीनों बेटे बिना किसी कमाई के लग्जरी गाड़ियों की सवारी करते हैं.

लग्जरी वाहनों की करते थे चोरी

गाड़ियों के नहीं मिले कागजात
पुलिस ने मिली सूचना के आलोक में जब चांदमारी रोड नंबर 6 इलाके के एक खाली पड़ी जमीन पर दलबल के साथ रेड किया, तो वहां चार लग्जरी गाड़ियों के साथ तीन मोटरसाइकिल खड़ी दिखी. पुलिस ने जब गाड़ियों के बाबत जानकारी आसपास के लोगों से ली, तो लोगों ने बताया कि चंद्रशेखर के तीनों बेटे खाली जमीन पर गाड़ियों को पार्क करते हैं.

कंकड़बाग थाना प्रभारी अजय कुमार ने जब इन गाड़ियों के कागजात वाहन चोर गिरोह के सदस्यों से मांगी, तो इनके पास से गाड़ियों के किसी प्रकार के कोई कागजात उपलब्ध नहीं हुए.

बाढ़ के रहने वाले हैं चोर
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी गाड़ियों को जब्त कर तीनों वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर मूल रूप से बाढ़ जिला के बाढ़ बाजार दुर्गा स्थान के रहने वाले हैं. इनके नाम मनीष, दीपक और दीपू बताए गए हैं. जो पटना के चांदमारी रोड गली नंबर 6 के एक किराए के मकान में रहकर इन घटनाओं को अंजाम देते थे.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
जितेंद्र कुमार ने बताया कि इनके पिता इसी इलाके में चाय की दुकान चलाते हैं. पूछताछ में गिरफ्तार वाहन चोरों ने कबूल किया है कि इनके निशाने पर बड़े अफसरों की गाड़ियां रहा करती थी. गिरफ्तार वाहन चोरों के संबंध पश्चिम बंगाल से भी बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details