पटना: कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड इलाके में चंद्रशेखर राम वर्षों से अपनी चाय की दुकान चला रहे हैं. वहीं इनके तीनों बेटे वाहन चोरी जैसे जघन्य अपराध में शामिल थे. तीनों भाई को लग्जरी वाहनों की चोरी कर उन वाहनों की खरीद-बिक्री के जुर्म में पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
चाय की दुकान चलाते हैं चंद्रशेखर राम
गिरफ्तार वाहन चोर के तीनों सदस्य के पास से 4 लग्जरी चार पहिया वाहन के साथ-साथ 3 दो पहिया वाहन बरामद हुए हैं. वहीं बरामद किए गए चार पहिया वाहनों में से एक में जेडीयू का झंडा लगा हुआ है. वहीं दूसरे चार पहिया वाहन में कोविड-19 का इमरजेंसी पास भी इन वाहन चोरों ने लगा रखा है. कंकड़बाग थाना प्रभारी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना के चांदमारी रोड इलाके में चंद्रशेखर राम चाय की दुकान चलाता है. जबकि उसके तीनों बेटे बिना किसी कमाई के लग्जरी गाड़ियों की सवारी करते हैं.
गाड़ियों के नहीं मिले कागजात
पुलिस ने मिली सूचना के आलोक में जब चांदमारी रोड नंबर 6 इलाके के एक खाली पड़ी जमीन पर दलबल के साथ रेड किया, तो वहां चार लग्जरी गाड़ियों के साथ तीन मोटरसाइकिल खड़ी दिखी. पुलिस ने जब गाड़ियों के बाबत जानकारी आसपास के लोगों से ली, तो लोगों ने बताया कि चंद्रशेखर के तीनों बेटे खाली जमीन पर गाड़ियों को पार्क करते हैं.