पटनाःपूर्व मध्य रेल(East Central Railway) के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन में शामिल पटना जंक्शन पर रेल यात्रियों की सुविधा में लगातार विस्तार किया जा रहा है. जहां एक तरफ ट्रेनों की गति बढ़ाई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ रेल यात्रियों को स्टेशन पर कई सुख सुविधाएं दी जा रही हैं. इसी कड़ी में पटना जंक्शन पर मुख्य टिकट काउंटर के सामने एक वीआईपी लाउंज (Luxury Lounge Facility At Patna Junction) का निर्माण कराया गया है. जिसे होली बाद यात्रियों के लिए चालु कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःखत्म हुआ ट्रेनों का 'जीरो' टैग, लेकिन यात्रियों से अभी भी वसूला जा रहा 'स्पेशल किराया'
दरअसल पटना जंक्शन से रोजाना लाखों यात्रियों का आना-जाना होता है. ऐसे में कई रेल यात्रियों को 2 से 3 घंटे ट्रेन के लिए इंतजार भी करना पड़ता है. बहुत सारे रेलयात्री अपनी फैमिली के साथ सफर करते हैं और वेटिंग हॉल में फैमिली के साथ बैठना पसंद नहीं करते. ऐसे में उन रेल यात्रियों के लिए बेहद खास खबर है कि अब वो पटना जंक्शन पर 3 या 6 घंटे तक रूम बुक करके पूरे परिवार के साथ इस लॉज में आराम कर सकते हैं. जो जंक्शन पर मुख्य टिकट काउंटर के सामने बनाया गया है. यहां नहाने खाने पीने की सुविधाओं के साथ लाउंज में वाईफाई की भी सुविधा दी गई है.
इस वीआईपी लॉज के ग्राउंड में सुपर डीलक्स शौचालय का निर्माण कराया गया है. वहीं फर्स्ट फ्लोर पर कैफे की व्यवस्था है. उसके ऊपर आरामदायक सोफा जिस पर रेलयात्री आराम कर सकते हैं और रूम में अपने फैमिली के साथ समय बीता भी कर सकते है. जो रेल यात्री 6 घंटे के लिए अगर राजधानी पटना की सैर करना चाहते हैं, तो वो आसानी से रूम बुक करके स्नान करके खाना पीना खाकर अपने रूम को बंद कर घूम सकते हैं.