बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अब तक सड़क पर है ऐश्वर्या का सामान, सुरक्षा के लिए लगाए गए गार्ड - lalu family drama

ऐश्वर्या राय का सामान लेकर चंद्रिका राय के घर पहुंचे ड्राइवर ने कहा कि हमें बताया गया था कि 2 घंटे के अंदर गाड़ी खाली हो जाएगी. लेकिन कल से अभी तक गाड़ी में सामान भरा है.

luggage of aishwarya still on road in patna
अब तक सड़क पर है ऐश्वर्या का समान

By

Published : Dec 27, 2019, 12:34 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 2:39 PM IST

पटना:लालू परिवार में तेज प्रताप और बहू ऐश्वर्या का झगड़ा अब सड़क पर खुलकर सामने आ गया है. गुरुवार को देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपनी बहू ऐश्वर्या का सारा सामान चंद्रिका राय के घर भिजवा दिया. लेकिन चंद्रिका राय ने सामान लेने से इंकार कर दिया. जिसके बाद ऐश्वर्या का सामान अभी भी सड़क पर ही है.

सुरक्षा के लिए लगाए गए गार्ड
बता दें कि लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. वहीं इन सब के बीच गुरुवार को राबड़ी देवी ने अपनी बहू ऐश्वर्या राय का सामान तेज प्रताप के ससुराल यानी ऐश्वर्या राय के घर भेज दिया. जिसको लेकर एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है. चंद्रिका राय के सामान लेने से इंकार करने के बाद रात से ही सामान की सुरक्षा के लिए गार्ड को लगा दिया गया है. सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि शास्त्री नगर थाने से हमें रात 10 बजे से ही यहां भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक ना ही लालू परिवार के किसी भी सदस्य से संपर्क हो पाया है. ना ही चंद्रिका राय के परिवार से संपर्क हो पाया है.

सामान की सुरक्षा के लिए लगाए गए गार्ड

परिवार से नहीं हुआ संपर्क
ऐश्वर्या राय का सामान लेकर चंद्रिका राय के घर पहुंचे ड्राइवर ने कहा कि हमें बताया गया था कि 2 घंटे के अंदर गाड़ी खाली हो जाएगी. लेकिन कल से अभी तक गाड़ी में सामान भरा है. इसे कोई लेने वाला नहीं है. उन्होंने बताया कि कल से अभी तक हमने कुछ खाया भी नहीं है और ठंड से हम लोगों का बुरा हाल है. सिर्फ बिस्कुट पर ही रात गुजारी है. ड्राइवर ने कहा कि दोनों परिवार के लोगों से कोई संपर्क भी नहीं हो पाया है. हमें पता नहीं था कि इस तरह का ड्रामा होगा. यदि हमें पता होता तो हम इस सामान को लेकर आते ही नहीं.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:RJD पर JDU का पलटवार- जन-जीवन-हरियाली यदि घोटाला है तो कागज दिखाइए

राबड़ी देवी पर प्रताड़ना का आरोप
बता दें कि तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी के कुछ ही महीने बाद तेज प्रताप ने कोर्ट में तलाक नामा दायर किया था. उसके बाद से ही इन दोनों परिवार के बीच लड़ाई छिड़ गई. हालांकि ऐश्वर्या राय तलाकनामा के बावजूद भी राबड़ी आवास में रह रही थीं. लेकिन कुछ ही दिन पहले ऐश्वर्या राय राबड़ी देवी पर प्रताड़ना का आरोप लगा कर अपने पिता के घर चली गईं. बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय की मां पूर्णिमा राय ने राबड़ी देवी से फोन करके ऐश्वर्या का सामान मंगाया था. लेकिन चंद्रिका राय ने इसे लेने से इंकार कर दिया.

Last Updated : Dec 27, 2019, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details