बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में गैस वेंडर पहुंचा रहे घरों में सिलेंडर, रखते हैं सेनेटाइजेशन का पूरा ध्यान

गैस वेंडर अनिल कुमार के अनुसार यह काम जोखिम भरा है. घर-घर जाकर सिलेंडर पहुंचाने में वो भी इस संक्रमण का शिकार हो सकते हैं. लेकिन वो इस काम को पूरी सावधानी से करते हैं.

patna
patna

By

Published : Apr 6, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 8:07 PM IST

पटना:सरकार के आदेशानुसार जन वितरण प्रणाली दुकान, पेट्रोल पंप एवं गैस गोदाम जैसे प्रतिष्ठानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को खाद्यान्न, पेट्रोल, डीजल एवं एलपीजी घरेलू सिलेंडर निर्धारित कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं इस संक्रमण काल में जिले के कई वेंडर घर-घर जाकर सिलेंडर पहुंचाने का काम पूरी सावधानी से करते हैं.

देखें रिपोर्ट.

करोना वायरस के इस संक्रमण काल में भी कई वेंडर घर-घर जाकर गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. गैस भेंडर अनिल कुमार के अनुसार यह काम जोखिम भरा है. घर-घर जाकर सिलेंडर पहुंचाने में वो भी इस संक्रमण का शिकार हो सकते हैं. लेकिन वो इस काम को पूरी सावधानी से करते हैं. अनिल ने बताया कि जगह-जगह गैस नहीं पहुंचाएंगे तो कई घरों के चूल्हे नहीं जलेंगे. उन्होंने बताया कि इस काम में वो सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखते हैं.

कालाबाजारी करने वालों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण ने अपना मोबाइल नंबर सहित अन्य हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. उन्होंने कहा है कि किसी भी कार्डधारी को राशन लेने में परेशानी को तो वह सीधे इस नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं आमलोग भी सुझाव या शिकायत भेज सकते है. उन्होंने इसके लिए मोबाइल नंबर 9431800962, 9470017745, 9470279066, और लैंड लाइन नंबर 0612-2507098/2217636 जारी किया है. कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध बिहार आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत नियम अनुकूल कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details