बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lpg Cylinder Price Cut : 'चुनाव से पहले वादा और चुनाव के बाद जुमला'- ललन सिंह का केंद्र सरकार पर हमला - गैस की कीमत घटाने पर राजनीति

केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी की है. इसके बाद भी विपक्षी दल उस पर निशाना साधा रहा है. इसे चुनावी फैसला बताने की कोशिश हो रही है. जदयू के ललन सिंह ने केंद्र सरकार के इस फैसले को इंडिया गठबंधन का डर बताया.

ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू
ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 3:48 PM IST

ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

पटना: केंद्र सरकार की ओर से गैस सिलेंडर की कीमत कम किए जाने के बाद सियासत शुरू है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटाए जाने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा केंद्र सरकार INDIA के कारण हताशा और घबराहट में है. उन्होंने सवाल उठाये कि केंद्र सरकार को अभी तक दिखाई नहीं पड़ रहा था कि गैस का दम इतना बढ़ गया है.

इसे भी पढ़ेंः LPG Cylinder Price: 'बढ़ा 700 और LPG के दाम घटे मात्र 200 रुपये', राजद ने मोदी सरकार पर कसा तंज

"इंडिया गठबंधन बनने के बाद उनके हताशा का परिचायक है. विपक्षी दलों की मुंबई में होने वाली बैठक से पहले यह फैसला लिया है. अब कोई नुस्खा और जुमला नहीं चलेगा. लोग जान चुके हैं कि जुमलेबाजों की सरकार है. चुनाव से पहले वादा और चुनाव के बाद जुमला"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

केंद्र सरकार हड़बड़ाहट में है: ललन सिंह ने कहा विपक्षी दलों के गठबंधन के कारण केंद्र सरकार हड़बड़ाहट में है. अभी गैस सिलेंडर की कीमत घटा दी है. जब राज्यों में विधानसभा चुनाव हो जाएगा तो 600 रुपये बढ़ा देंगे. ललन सिंह ने कहा कि सरकार ने गैस की सब्सिडी खत्म कर दी है. सब्सिडी खत्म करने के बाद उज्ज्वला योजना चलायी. उस उज्ज्वला योजना के पांच प्रतिशत सिलेंडर का भी उपयोग नहीं हो रहा है. 200 घटा दिए हैं फिर भी गरीब कहां से गैस सिलेंडर खरीद पाएंगे.

नरेंद्र मोदी ने एनडीए की बैठक नहीं बुलायी थीः ललन सिंह ने कहा कि एनडीए इतने दिनों से बना हुआ है. नरेंद्र मोदी 2014 के बाद से कभी एनडीए की बैठक बुलाए हैं क्या. जब बेंगलुरु में इंडिया की बैठक हुई तो उसी दिन दिल्ली में बैठक की. दिल्ली में जो बैठक बुलाई किसी को बोलने का मौका नहीं दिया. अकेले भाषण दिए, अकेले माला पहने. एनडीए की बैठक तब होती थी जब अटल बिहारी वाजपेयी थे और जॉर्ज फर्नांडीज संयोजक थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details