पटना:बिहार महासमर के दूसरे चरण की वोटिंग शांतिपूर्वक संपन्न हो चुकी है. इस बार फिर राजधानी वासियों ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी आपेक्षित भागीदारी दर्ज नहीं कराई. राजधानी में महज 35 फीसदी ही मतदान दर्ज किया गया. जिस पर आयोग ने नाराजगी और चिंता जताई.
दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान समाप्त होने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास और पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र कुमार ने साझा प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य में कुल मतदान 54.05 प्रतिशत हुआ. जिसमें सबसे कम प्रतिशत पटना का रहा. चुनाव आयोग ने पटना के विधानसभा क्षेत्रों के लिए कई खास व्यवस्थाएं भी की थी. बावजूद उसके पटना वासी नहीं पहुंचे.
नहीं दिखा खास इंतजामों का असर
बता दें कि पटना के किसी भी बूथ पर अधिक भीड़-भाड़ नहीं दिखी. वोटिंग परसेंटेज में काफी कम रहा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. बहुत कम शिकायतें आईं. इस चरण में कुल 50115 कंट्रोल यूनिट, 73210 बैलट यूनिट और 53853 वीवीपैट का उपयोग हुआ. जिसमें 375 कंट्रोल यूनिट, 333 बैलट यूनिट और 357 वीवीपैट मॉक पोल के दौरान बदले गए. सामान्य प्रेक्षकों की संख्या 47, पुलिस ऑब्जर्वर पर की संख्या 15, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण हेतु आब्जर्वर की संख्या 25, माइक्रो ऑब्जर्वर की संख्या 3260, मॉडल मतदान केंद्रों की संख्या 634, 3111 एंड्राइड मोबाइल का उपयोग किया गया, 1572 वीडियो कैमरा का उपयोग किया गया. 3712 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग सुविधा उपलब्ध थी.
एडीजी ने दी जानकारी
वहीं पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि द्वितीय चरण के चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. साथ ही 2 हेलीकॉप्टर हवाई सर्वेक्षण में तैनात थे. कुल 62 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया. 742685 लीटर शराब की बरामदगी की गई. आचार संहिता के उल्लंघन में विभिन्न मामलों में कुल 420 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में हुई पत्थरबाजी मामले पर जितेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच हो रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.