पटना: जिले में एक प्रेम प्रसंग की वजह से बड़ी घटना सामने आ रही है. प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी. इसके बाद खुद को भी गोली मार कर उड़ा लिया. वहीं, प्रेमिका की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
मामला जिले के के शास्त्रीनगर थाना का है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में एक युवक युवती के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. इससे नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मार दी. उसके बाद खुद को भी गोली मार ली. इसमें घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई.