बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमी ने दूल्हे के सामने दुल्हन को पहनाया वरमाला, मांग में सिंदूर डालकर रचाई शादी - प्रेमी ने दूल्हे के सामने दुल्हन को पहनाया वरमाला

पटना के एरई गांव की एक शादी में खगड़िया से पहुंचे दुल्हन के प्रेमी ने कुछ ऐसा किया कि वहां हंगामा खड़ा हो गया. शादी में मौजूद हर कोई ये देखकर हैरान रह गया और बारात वापस चली गई. पढ़ें पूरी खबर...

मांग में सिंदूर
मांग में सिंदूर

By

Published : May 4, 2022, 1:23 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में दनियावां प्रखंड में हुई एक शादी के दौरान उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब दुल्हन के प्रेमी ने दूल्हे से जयमाला छीनकर (Bride lover snatched Jaimala from groom) खुद लड़की को पहना दिया. इतना ही नहीं उसकी मांग में सिंदूर भी डाल दिया. दुल्हन के प्रेमी की इस हरकत को देखकर हर कोई हैरान रह गया. वहीं, काफी हो हंगामे के बाद बारात वापस लौट गई. पूरा मामला दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र (Shahjahanpur police station) के एरई गांव का है.

यह भी पढ़ें -पत्नी की चाहत देख पति ने खुद शादी के बंधन से किया आजाद, प्रेमी से कराई शादी

नवादा जिले में तय हुई थी लड़की की शादीः बताया जाता है कि एरई गांव की रहने वाली लड़की की शादी नवादा जिले के जवाहर नगर निवासी दिवाकर पांडेय के बेटे अक्षय कुमार के साथ तय थी. तयशुदा मुहुर्त के हिसाब से सोमवार को बरात गांव पहुंची. रात 11 बजे बाद जयमाल की रस्म के लिए लड़की स्टेज पर आयी. लड़का अक्षय कुमार हाथ में जयमाला लेकर लड़की की तरफ बढ़ा और दुल्हन को माला पहनाने के लिए उसके सामने खड़ा हो गया लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हो गया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.

यह भी पढ़ें:Video: 3 बच्चे की मां को 2 बच्चे के बाप से हुआ प्यार, पति ने प्रेमी से भरवा दी मांग

बारातियों ने युवक को जमकर पीटाःहुआ यूं कि खगड़िया से आया लड़की का प्रेमी स्टेज पर चढ़ा और फिर उसने दूल्हे के हाथ से जयमाला छीन लिया. उसके बाद उसने वो माला खुद प्रेमिका के गले में डाल दी. साथ ही मांग में सिंदूर भी भर दिया. प्रेमी के इस दुसाहस को देखकर वहां मौजूद बारातियों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. ये देख दुल्हन भी अपने प्रेमी को बचाने के लिए आगे बढ़ी. वहीं मारपीट के बाद ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

इलाके में चर्चा का विषय बनी घटनाः वहीं, लड़की के परिवार वाले इस शादी को मानने के लिए तैयार नहीं हैं लेकिन थाने में अब तक कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है. पुलिस का कहना है कि मामला सामाजिक स्तर पर ही सुलझ सकता है, यह हम भी चाहते हैं. वहीं, पूरे इलाके में ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details