पटना:राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट में शनिवार की शाम प्रेमी युगल लहूलुहान हालत में मिलने से देर रात इलाके में सनसनी फैल गई. युवक ने युवती के गले पर ब्लेड से वार कर घायल कर दिया. जिसके बाद गुस्साए युवक ने खुद अपने गर्दन को ब्लेड से काट लिया.
यह भी पढ़ें:सीतामढ़ी में 12 घंटे के अंदर दूसरी बड़ी वारदात, हथियार के बल पर CSP संचालक से लूट
वहीं, रेस्टोरेंट कर्मी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में पास के ही कुर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रेमी युगल की पहचान अजय कुमार और चंचल कुमारी के रूप में हुई है, जो सुपौल के रहने वाले बताए गए हैं.
पाटलिपुत्र पुलिस के मुताबिक,दोनों शनिवार दोपहर करीब एक बजे रेस्टोरेंट रिसोर्ट आए. प्रेमी युगलों ने अपनी अपनी आईडी जमा कर वहां एक कमरा बुक किया. दोनों कमरे में ही थे. शाम करीब छह बजे रेस्टोरेंट कर्मी आर्डर लेने गया तो काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद कमरे का दरवाजा नही खुला तो कर्मी ने डोर की के छेद से कमरे के अंदर की स्थिति देखा तो वो खुद दंड रह गया.
डोर की छेद से होटल कर्मी को दोनों प्रेमी युगल बेड पर पड़े नजर आए. जिनके गर्दन से खून बह रहा था. मौके पर मौजूद होटलकर्मी यह नजारा देख शोर मचाने लगा. शोर की आवाज सुन रेस्टोरेंट के अन्य कर्मी भी वहां जुट गए. आनन फानन में रेस्टुरेंट कम रिसोर्ट प्रबंधन द्वारा इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें:Crime In Patna: पटना सिटी में युवती से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
"प्रेमी युगल का अभी उपचार चल रहा है. गर्दन पर ब्लेड से काटने का निशान है, दोनों ने काबुल किया है कि अपने प्यार का इजहार परिवार के सामने करने और इजहार के बाद परिवार ने उनके प्यार को ठुकरा दिया. जिसके बाद उनलोगों ने खुद से ये कदम उठाया है. हालांकि, पुलिस ने इस पूरे मामले की सूचना दोनों प्रेमी युगल के दोनों परिजनों को दे दी है."- एसके शाही, थाना अध्यक्ष, पाटलिपुत्र