बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराधी की बीवी से अफसर के बेटे को हुआ प्यार, पुलिस की उड़ी नींद - पटना क्राइम न्यूज

एक प्रेम कहानी पटना पुलिस (Patna Police) के लिए सिरदर्द का कारण बन गयी है. दरअसल, एक अफसर का बेटा एक कुख्यात अपराधी की बीवी के प्यार में बुरी तरह जकड़ गया है. उस अपराधी ने अपनी बीवी की प्रेमी की जमकर कुटाई की. साथ ही हाथ-पैर भी बांध दिये थे. इस मामले को लेकर गर्दनीबाग थाने की पुलिस घंटों हलकान हुई.

पटना
पटना

By

Published : Jun 28, 2021, 10:38 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 10:57 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna) के एक कुख्यात अपराधी की पत्नी के साथ एक अफसर के बेटे की प्रेम कहानी (Love Story) ने पटना पुलिस (Patna Police) की नींद उड़ा दी है. दरअसल, पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके में अवैध संबंध में पकड़े गये एक युवक की पिटाई और हंगामे को लेकर पुलिस घंटों हलकान और परेशान रही.

ये भी पढ़ें: Patna Crime News: प्रेमी युगल चाकूबाजी मामले में आरोपी प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपराधी ने बीवी के प्रेमी को पीटा, हाथ-पैर बांधे
पुलिस को मारपीट की सूचना मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक युवक को बांधकर रखा गया है. उसके पास एक पिस्टल भी रखी हुई है. घटनास्थल पर छानबीन के क्रम में पुलिस ने जब आस-पास के सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला. इससे पुलिस को पता चला कि शिवपुरी इलाके के एक कुख्यात अपराधी ने इस युवक की न केवल जमकर पिटाई की है बल्कि घुमा भी रहा है. पुलिस युवक को छुड़ाकर थाने ले आयी. पूछताछ में युवक ने जो कहानी बताई, उससे पुलिस भी सकते में आ गई.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट से राेजाना हजारों मजदूरों का पलायन, कहा- बिहार में नहीं है रोजगार

अपराधी ने कई बार किया जानलेवा हमला
पीड़ित युवक ने पुलिस के सामने ये खुलासा किया कि कुख्यात की पत्नी से उसका प्रेम संबंध है. इस बात की जानकारी जब से अपराधी को हुई है, तब से वह उसकी जान के पीछे पड़ा है. उसने पहले भी युवक पर कई बार जानलेवा हमला किया है.

अपराधी ने मांगे थे 10 लाख रुपये
युवक ने बताया कि शुरुआत में जब कुख्यात को इस प्रेम कहानी की जानकारी हुई थी तब उसने 10 लाख रुपये की डिमांड की थी. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. इससे परेशान युवक के पिता ने गर्दनीबाग थाने में ही कुख्यात के खिलाफ केस दर्ज कराया था. तब पुलिस ने उस अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

जेल लौटते ही कर दी युवक की कुटाई
जेल से लौटते के बाद कुख्यात ने एक बार फिर युवक की जमकर कुटाई कर दी और हाथ-पैर बांध दिये. युवक के चिल्लाने के बाद ही मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. फिलहाल गंभीर रूप से जख्मी युवक का अस्पताल में पुलिस की देखरेख में इलाज कराया जा रहा है.

दो बच्चों का पिता है युवक
हैरानी की बात तो यह है कि कुख्यात के हाथों पिटने वाला युवक पटना सचिवालय के एक अफसर का बेटा है. पीड़ित युवक दो बच्चों का बाप भी है. पिछले कुछ माह से वह इस कुख्यात की पत्नी के प्रेम में पड़ गया है जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ रहा है .

Last Updated : Jun 28, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details