बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पहले हुई जमकर कुटाई, फिर मनेर थाने में पुलिस ने करा दी शादी - ETV BHARAT BIHAR

पटना के मनेर थाने में एक प्रेमी जोड़े (Love Marriage In Maner Police Station) की पुलिस ने शादी करा दी. प्रेमिका से देर रात मिलने पहुंचे प्रेमी को लड़की के घरवालों ने पकड़ लिया और बुरी तरह से उसे पीटा. फिर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने पूरे मामले को समझा और दोनों के परिवार को आमने सामने बैठाकर समझाया और शादी के लिए राजी किया. उसके बाद थाने में हुई इस शादी के बाराती पुलिस वाले बने. पढ़ें पूरी कहानी

Love Marriage In Maner Police Station
Love Marriage In Maner Police Station

By

Published : Dec 21, 2022, 1:07 PM IST

मनेर थाने में प्रेमी जोड़े की शादी

पटना:मंगलवार की देर रात प्रेमी दुनिया की नजरों से छुपते छुपाते प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, लेकिन दुश्मन जमाने की नजर उसपर पड़ गई. उसके बाद तो लोगों ने प्रेमी की जमकर पिटाई(Lover beaten in Maner Mahinawa Village) कर दी. पिटाई के बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने इस मामले में संयम का परिचय दिया और प्रेमी जोड़े की मनेर थाने के शिव मंदिर में शादी (Couple Marriage In Maner Patna) करा दी गई.

पढ़ें-बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इंकार तो गर्लफ्रेंड पहुंच गई थाने, पुलिस ने दोनों की करा दी शादी

प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी की पिटाई:दरअसल पूरा मामला मनेर थानाक्षेत्र महिनावा गांव का है, जहां देर रात महिनावा में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. पिटाई करने के बाद प्रेमी और प्रेमिका की शादी मनेर थाने में स्थित मंदिर (wedding in Maner police station) में करवाई गई. आरा मौलाबाग निवासी मोहन साहू का पुत्र विश्वजीत कुमार मनेर के महिनावा अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था.

पुलिस ने थाने में कराई शादी: इस बात की भनक परिजनों व ग्रामीणों को लग गई. परिजनों व ग्रामीणों ने प्रेमी को धर दबोचा और जमकर उसकी पिटाई कर दी. उसके बाद प्रेमी के घर वालों को सूचना दी गई. वहां से उनके अभिभावकों को बुलाकर मनेर थाने लाया गया. जिसके बाद दोनों परिवारों की आपसी रजामंदी से थाने के मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई. थाने के शिव मंदिर में पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी संपन्न हुई. इस शादी में मनेर थाना के पुलिस कर्मी भी बाराती बने.

दोनों परिवार की रजामंदी से शादी: इधर थाने में हो रही शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. थाने की यह शादी पूरे मनेर में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं इस संबध में मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि मनेर थाना क्षेत्र के महिनावा गांव में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा है. परिजनों द्वारा प्रेमी की पिटाई की सूचना पुलिस को मिली थी.

"प्रेमी की पिटाई की सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची. दोनों परिवार को थाने लाया गया और दोनों परिवार की रजामंदी के बाद शादी कराई गई. क्योंकि प्रेमी प्रेमिका बालिग थे. दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. शादी होने के बाद वर-वधू को आशीर्वाद देकर उनके घर भेज दिया गया."- राजीव रंजन,मनेर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details