नालंदा: सिलाव थाना क्षेत्र के मितमा गांव में खलिहान में रखी फसल में आग लग गई. जिससे करीब 2 लाख रुपये से अधिक की सरसों की फसल जल कर नष्ट हो गई.
यह भी देखें: विद्यालयों को योजानालय न बनाए सरकार, शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य लेना गलत: CPI
नालंदा: सिलाव थाना क्षेत्र के मितमा गांव में खलिहान में रखी फसल में आग लग गई. जिससे करीब 2 लाख रुपये से अधिक की सरसों की फसल जल कर नष्ट हो गई.
यह भी देखें: विद्यालयों को योजानालय न बनाए सरकार, शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य लेना गलत: CPI
घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि देर रात वे घर में सो रहे थे. तभी कुछ असामजिक तत्वों ने खलिहान में आग लगा दी. आग की लपटों को देखकर जब पड़ोसियों ने आवाज लगाई तो हमें घटना का पता चला. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से खलिहान में लगी आग को बुझाया गया.
यह भी देखें: पूर्णिया: जन्म शताब्दी पर तेज हुई फणीश्वरनाथ रेणु को भारत रत्न देने की मांग
पीड़ित ने बताया कि खलिहान में करीबन 300 बोझा फसल रखी हुई थी. इस अगलगी में सब जलकर राख हो गया. करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया पवन कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में आवेदन मिला है. मामले की जांच जारी है. मामले में लिप्त लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.