पटना: राजधानी में हुई बारिश और जलजमाव से लोगों का जीना मुहाल हो गया था. पानी निकलने से लोगों की जिंदगी पटरी पर आनी शुरू हो गई है. पानी के निकलते ही लोगों को इससे हुई बर्बादी का पता चलने लगा है. इससे लोगों की करोड़ों की संपत्ति खराब हो चुकी है. जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
जलजमाव की वजह से लाखों का नुकसान
सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में शामिल राजेंद्र नगर का हाल यह था कि लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे थे. अब बर्बादी का आलम यह है कि निचले फ्लोर पर रखा सारा समान बर्बाद हो चुका है. यहां स्थित एक अस्पताल में जलजमाव की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है.