पटना: राजधानी में बारिश और भयानक जलजमाव के कारण व्यवसाईयों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. पर्व त्योहार के समय लोग अपने घरों में पेंटिंग, चूना और पुट्टी करवाते हैं. इन दुकानदारों के लाखों की पुट्टी और चूना पानी में भीगने से बर्बाद हो चुके है. वहीं कपड़ा व्यवसाईयों के कपड़े भी पानी में डूबने से बर्बाद हो गए हैं.
पटना: बारिश और जलजमाव से व्यवसाईयों का लाखों का नुकसान
पटना में हुई बारिश और जलजमाव से व्यवसाईयों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बारिश और जलजमाव के कारण कंकड़बाग राजेंद्र नगर के दुकानदारों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. ऐसे में इस नुकसान की भरपाई करना इनकी चिंता का विषय बन गया है.
बारिश और कुछ जलजमाव से सामान बर्बाद
कंकड़बाग के व्यवसाई राजन ने बताया कि वह लाखों का सामान अच्छे मुनाफे की उम्मीद में लाए थे लेकिन भारी नुकसान हो गया. इस राशि के भुगतान की चिंता अब लगी हुई है. दुर्गा पूजा के बाद चुना पुट्टी की मांग शुरू हो जाती है. इसके लिए नया सामान भी लाना होगा. राजन के अनुसार कुछ सामान बारिश में और कुछ जलजमाव के कारण बर्बाद हो गया. इसी तरह कपड़ा व्यवसाईयों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. सड़क से सटे हुए और निचले इलाकों में स्थित दुकानों में काफी पानी घुस गया. जिससे बहुत ज्यादा बर्बादी हो गई.
राजेंद्र नगर के दुकानदारों को सबसे ज्यादा नुकसान
व्यवसाई इस अचानक हुए नुकसान से काफी परेशान हैं. बारिश और जलजमाव के कारण कंकड़बाग, राजेंद्र नगर के दुकानदारों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. ऐसे में इस नुकसान की भरपाई करना इनकी चिंता का विषय बन गया है.