पटना :तीन राज्यों में बीजेपी की जीत और एमपी में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद बिहार में सियासी घमासान शुरू हो गया है. बिहार में मुस्लिम-यादव (MY) समीकरण को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने एमपी में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर कहा है कि लोग कह रहे हैं कि इसका असर बिहार में भी पड़ेगा. मोदी जी की स्वीकार्यता बढ़ेगी, लेकिन लालू यादवको भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त है. उन्हें कोई डिगा नहीं सकता है.
"मोदी जी को लोग कैसे स्वीकार करेंगे. यही भूल संवरासुर ने किया था. उसने बकासुर के माध्यम से एक गुड्डा का निर्माण कराया था और उसमें जान फूंका था, प्रद्युम्न को खत्म करने के लिए. लालू यादव को भगवान कृष्ण ने आशीर्वाद दिया है. मानव रूप में लीला करके समाज को मजबूत करने के लिए, लालू यादव ने न जाने कितने गुड्डों में जान भरकर के एक प्रतिष्ठा समाज में दी है. लालू यादव एक विचार हैं. वह देश की राजनीति में एक ऐसी धूरी हैं, जहां से कोई पार्टी पिछड़ों को सम्मान देने से पीछे हटने का साहस नहीं कर सकती है."-शक्ति यादव, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी
लालू ने पिछड़ों को दिलाया सम्मान : शक्ति यादव ने कहा कि बिहार में गरीबों को पिछड़ों को अतिपिछड़ों को लालू यादव ने मान सम्मान दिलाया है. उन्हें बोलने का हक दिलवाया है. बिहार के गरीब गुरवा जानते हैं, कि किस तरह से पूरे बिहार में पिछड़े अतिपिछड़े के हक की लड़ाई लालू जी ने लड़ी है. लालू यादव का अवतार ही इसीलिए हुआ है कि समाज में पिछड़ों, अतिपिछड़ों और गरीबों को जगाएं. उन्हें उनका हक दिलाए.
'बीजेपी की हालत बकासुर की तरह होने वाली है' : आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि आज जो लोग लालू यादव के समीकरण को लेकर बात कर रहे हैं. उन्हें समझना होगा कि जो लोग लालू यादव के साथ हैं, वो कभी भी कहीं नहीं जा सकते हैं. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी की वही हालात होगी जो हालात बकासुर और संवरासुर राक्षसों की हुई थी. उन्होंने कहा कि कहा की देश के राजनीति में लालू यादव एक ऐसे धुर है जिसके बिना देश की राजनीति अधूरा है. यह देश के सभी बड़े नेता भी जानते हैं.