पटना: भारत जिसे 'सोने की चिड़िया' कहा जाता था, उसे ब्रितानिया हुकूमत ने अपने औपनिवेशिक काल में लूटने में कोई कोर-कसर बांकी नहीं रखी. हमारे घर से वे बेशकीमती कोहिनूर लेकर चले गए और बना दिया महारानी विक्टोरिया के सर के ताज, जो आज भी ब्रिटानिया हुकूमत काल के सबसे बड़ी जागीर है. जिसे पाने की चाहत आज हर भारतीय करता है लेकिन इस ब्रिटानिया हुकूमत के दौरान एक वायसराय ऐसा भी था जिसका बिहार आज भी कर्जदार है. उस वायसराय का नाम है लॉर्ड हार्डिंग.
दरअसल, जब बिहार और उड़ीसा को बंगाल से अलग किया गया था तो उस दौरान इसकी भूमिका बांधने में सबसे बड़ा योगदान लॉर्ड हार्डिंग का माना जाता है. हार्डिंग ने न सिर्फ बिहार को आधुनिक भारत में एक अलग स्थान दिया ब्लकि उस गौरव को भी लौटाया जिसे कभी मगध को तौर पर जाना जाता था. वैसे तो बिहार और खासकर पटना का इतिहास नंद वंश और सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य से रहा है लेकिन आधुनिक भारत के इतिहास में पटना को महत्व दिलाने का काम ब्रितानिया हुकूमत के एक नौकरशाह ने लॉर्ड हार्डिंग ने किया.
क्यों बिहार के लिए खास है यह वायसराय
लॉर्ड हार्डिंग ही वह पहले शख्स थे जिन्होंने जिन्होंने साल 1911 में जार्ज पंचम के दिल्ली दरबार में इस बात की घोषण की थी कि बंगाल विभाजन के बाद संयुक्त बिहार (तब बिहार, झारखंड और उड़ीसा एक प्रांत हुआ करते थे) की राजधानी पटना होगी. पटना को एक मूर्त रूप देने के लिए लॉर्ड हार्डिंग ने न्यूजीलैंड से आर्किटेक्ट जे एफ मुनिंग्स और आर्किटेक्ट जे एफ मुनिंग्स को बुलाया.
पटना अंग्रेजों के लिए क्यों था खास शहर
पटना तीन नदियों (गंगा, पुनपुन और सोन) के किनारे बसा है और यहां से जलमार्ग द्वारा जहाजों से सामान ढुलाई बेहद कम खर्चीले तरीके से किया जा सकता था, इसलिए लॉर्ड हार्डिंग ने पटना को बिहार के राजधानी के रुप में चुना और उसे विकसित किया.
पटना में सड़कों पर चलते वक्त हम और आप जिन पुरानी इमारतों को टकटकी लगाए हुए निहारते रहते हैं वह लॉर्ड हार्डिंग की ही देन है. जिस पटना हाईकोर्ट याविधानसभा की इमारतों को देखर हम मोहित होते हैं, जिस यूरोपीय वास्तुकला के बनी इमारतों के तले आज हमारे माननीय बैठते हैं उसका निर्माण लॉर्ड हार्डिंग ने ही करवाया था. यही नहीं इन सभी इमारतों को लॉर्ड हार्डिंग ने तब पूरा किया जब पहले वर्ल्ड वॉर के दौरान ब्रिटिश हुकूमत की जर्मनी ने कमर तोड़ रखी थी.