बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः भगवान भास्कर की प्रतिमा का किया गया विसर्जन, भारी संख्या में उमड़े श्रद्धालु - भगवान भास्कर की प्रतिमा

सिढ़ी घाट पर छठ पूजा के मौके पर हर साल भगवान भास्कर की प्रतिमा बैठाई जाती है. पहले अर्घ्य के दिन पूजा के बाद मूर्ति का पट खोला जाता है.

पटना

By

Published : Nov 6, 2019, 8:17 AM IST

पटनाःबाढ़ अनुमंडल के सिढ़ी घाट पर स्थापित की गई भगवान भास्कर की प्रतिमा का मंगलवार को विसर्जन किया गया. इस दौरान सूर्य देव की प्रतिमा को कचहरी चौक होते हुए पूरे शहर में घुमाया गया. विसर्जन के लिए पटना से खास भांगड़ा बाजा बुलाया गया था, जो कि आकर्षण का केंद्र रहा. भगवान भास्कर को विदाई देने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

'जय भास्कर-जय भास्कर'
प्रतिमा को शहर में घुमाने के दौरान भक्त जगह-जगह सूर्य देव की पूजा-अर्जना कर रहे थे. वहीं, कई महिलाओं की आखें नम हो गई. युवा डीजे की थाप पर जमकर नाचे. 'जय भास्कर-जय भास्कर' के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा. विसर्जन पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी कमर कस ली थी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाते श्रद्धालू

यहां हर साल बैठाई जाती है प्रतिमा
बता दें कि सिढ़ी घाट पर छठ पूजा के मौके पर हर साल भगवान भास्कर की प्रतिमा बैठाई जाती है. पहले अर्घ्य के दिन पूजा के बाद मूर्ति का पट खोला जाता है. इस घाट पर सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए भारी संख्या में छठ व्रती और श्रद्धालु पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details