पटनाःलोक आस्था के महापर्व(Chaiti Chhath 2022) के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने आज डूबते हुए सूर्य की आराधना की. मसौढ़ी कि मणीचक सूर्यमंदिर घाट (Lord Bhaskar Arghya on Chaiti Chhath in patna) पर गुरुवार को हजारों छठ व्रती ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. व्रती इसके अगले सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ का समापन करेंगे.
ये भी पढ़ेंःचैती छठ पूजा का दूसरा दिन: आज है खरना, निर्जला उपवास शुरू
पटना के मसौढ़ी में छठ की छठा देखने को मिल रही है. जहां पर लाखों की संख्या में आस्था का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची स्थानीय विधायक रेखा देवी ने सभी मसौढ़ीवासियों को छठ की शुभकामना देते हुए शांति और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की. मणीचक सूर्यमंदिर घाट पर लाखों की संख्या में हर वर्ष छठ व्रती छठ करने आते हैं. जहां लोगों की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस मौके पर छठ घाट के पास चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी दिखी. हर जगह चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गई है. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.