बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेखौफ अपराधियों का तांडव, रिटायर्ड बैंक कर्मी के घर से लाखों की लूट

हथियार के बल पर अपराधियों ने परिजनों से आलमारी की चाबी ले ली. इसके बाद चोरों ने आलमारी से 60 हजार के करीब लूट लिए. परिजनों का आरोप का है कि चोरों ने घर से 2 लाख का गहना भी उड़ा लिए.

चोरी

By

Published : Aug 31, 2019, 1:41 AM IST

पटना: जिले में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. बदमाश बेखौफ होकर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला दानापुर क्षेत्र का है. जहां कुछ चोरों ने एक रिटायर्ड बैंक कर्मी के घर से हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देकर बदमाश आासनी से फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस

कैसे घटी घटना ?
दरअसल, जिले के चित्रकुट नगर में एक रिटायर्ड बैंक कर्मी कृष्ण कुमार गिरी के यहां पांच की संख्या में चोर घुस गए. इसके बाद बदमाशों ने घरवालों को एक कमरे में बंद कर दिया. हथियार के बल पर अपराधियों ने परिजनों से आलमारी की चाबी ले ली. इसके बाद चोरों ने आलमारी से 60 हजार के करीब लूट लिए. परिजनों का आरोप का है कि चोरों ने घर से 2 लाख का गहना भी उड़ा लिए. हालांकि, पुलिस इस घटना की छानबीन कर रही है.

इतने की हुई चोरी
घर मालिक मानस गिरी ने बताया कि दो अपराधी घर के अंदर आए थे. गन प्वाइंट पर परिवार वालों को लेकर आलमारी की चाबी ले ली और पैसे-गहने लूट लिए. जबकि दो-तीन की संख्या में बदमाश घर के बाहर थे. उन्होंने बताया कि करीब 60 हजार रुपये और करीब 2 लाख के गहने लेकर चोर चंपत हो गए.

देखिए खास रिपोर्ट

CCTV की मदद से होगी जांच
इधर हरकत में आई पुलिस पीड़ित के घर पहुंची. एसएसपी गरिमा मलिक खुद इस मामले में संज्ञान ले रही है. पुलिस की पीड़ित से पूछताछ के बाद उसने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले की गुत्थी सुलझा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से छानबीन की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details