पटना: राजधानी पटना में इन दिनों चोरों और लूटेरों का मनोबल सांतवें आसमान पर है. यही कारण है कि चोर और लूटेरे दिन-दहाडे़ अपने मंसूबे में सफल हो रहे हैं. ताजा मामला जिले के खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा स्थित मौडी गली का है. जहां दो चोरों ने एक महिला से सोने के जेवर, नगदी और मोबाइल छीन (Thieves robbed woman in Patna) लिए. जब तक महिला शोर मचाती तब तक चोर मौके से फरार हो गये. घटना के बाद महिला कुछ देर के लिए बेहोश हो गई थी. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.
ये भी पढ़ें-पटना में हथियार के बल पर दिनदहाड़े रिटायर्ड ज्वाइंट सेक्रेटरी की पत्नी से लूट
महिला को लूटकर चोर फरार:बताया जा रहा है कि खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा स्थित मौडी गली में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब दो चोर एक महिला के पीछे पड़कर उससे सोने की चूड़ी, सोने की अंगूठी, बैग में रखे 2000 रुपये नगद और एक मोबाइल लेकर फरार हो गया. घटना के बाद महिला कुछ समय के लिए बेसुध हो गई थी. हालांकि कुछ देर बाद होश आने के बाद महिला ने स्थानीय लोगों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को पूरी जानकारी दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस:घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. गौरतलब है कि जिले में लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ रही है. शातिर अपराधी महिला को अकेले पाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पटना: वृद्ध महिला से दिनदहाड़े 60 हजार की लूट, पेंशन का पैसा लेकर लौट रही थी घर