पटना: राजधानी में बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के महारानी कॉलोनी का है. जहां बैंक से पेंशन का पैसा लेकर लौट रही वृद्ध महिला से दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने 60 हजार रुपये लूट लिए.
पटना: वृद्ध महिला से दिनदहाड़े 60 हजार की लूट, पेंशन का पैसा लेकर लौट रही थी घर - पटना में वृद्ध महिला से 60 हजार की लूट
पटना में बुधवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े वृद्ध महिला से 60 हजार रुपये लूट लिए. वृद्ध महिला पेंशन का पैसा लेकर घर लौट रही थी.
इलाके में वाहन जांच अभियान
लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला अपने बेटे के साथ बैंक से पेंशन का 60 हजार रुपये लेकर लौट रही थी. तभी महारानी कॉलोनी इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें पटना में अपराधियों ने तीन दिन पहले 2 लाख 85 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं बुधवार को एक बार फिर दिन-दहाड़े लुटेरों ने 60 हजार रुपये की लूट कर इलाके में दहशत फैला दिया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.