पटना:प्रदेश में इनदिनों अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार पुलिस प्रशासन कार्रवाई में जुटी है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस अभी सिकंदरपुर, अमनाबाद, दरियापुर, भगवतीपुर, अमहरा की घटना को सुलझाने में जुटी ही थी कि इसी बीच गुरुवार की सुबह बिहटा थाना से महज चार किलोमीटर दूरी कन्हौली बाजार में दिनदहाड़े गुप्ता ज्वेलर्स दुकान में स्वर्ण व्यवसायी से हथियारबंद अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर करोड़ों रुपये की ज्वेलरी से भरा बैग लूट फरार (Bag full of jewelry looted absconding) हो गये. पुलिस की टीम ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी है.
ये भी पढ़ें- भागलपुर में बैंककर्मी से लूट: 2 बाइक से पहुंचे थे 6 बदमाश, लूट का विरोध करने पर मारी गोली
''बिहटा थाना के कन्हौली बाजार स्थित गुप्ता ज्वेलर्स से पिस्टल के बल पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के द्वारा दो किलो सोना सहित दो से ढ़ाई लाख नगद रुपए से भरा बैग लूटकर फरार होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद क्षेत्र में नाकेबंदी कर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लगी हुई है. इसके अलावा दुकान के मालिक के द्वारा बाइक का नंबर बताया गया है. जिसे वायरलेस पर फ़्लैश किया जा रहा है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में पटना पुलिस की टीम लगी हुई है. जल्द इस मामले का उद्भेदन किया जाएगा.''- राजेश कुमार, पश्चिम सिटी एसपी ,पटना
ज्वेलरी शॉप से एक करोड़ की लूट: अपराधियों ने दुकान से करीब दो किलो सोना और दो लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गये. वारदात के बाद इसकी सूचना बिहटा और नेउरा पुलिस को दी गई. सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस क्षेत्र की नाकेबंदी कर गिरफ्तारी अभियान में जुट गई है. हथियारबंद अपराधियों ने घटना का अंजाम तब दिया जब स्वर्ण व्यवसायी सुबह करीब साढ़े नौ बजे दुकान पर पहुंचकर ताला खोल रहा था.