बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: चोरों के हौसले बुलंद, इस बार बुटीक शोरूम से लाखों की चोरी - राजधानी में बढ़ते चोरी की घटना

पटना पुलिस चाहे लाख दावा कर ले लेकिन सच तो यह है कि चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. आए दिन किसी ना किसी इलाके में चोरी घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

patna
जिले में चोरों के हौसले बुलंद

By

Published : Jan 10, 2021, 12:45 PM IST

पटना: लगातार चोरी की घटना से राजधानी वासियों की नींद उड़ी हुई है. हरके दिन कहीं ना कही चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला खाजेकलां इलाके की है. जहां कपड़े के शोरूम से लाखों की चोरी हुई.

सीसीटीवी कैमरे से हो रही जांच पड़ताल
खाजेकलां थाना क्षेत्र में मारुति बुटीक शो रूम से बीती रात चोरों ने शटर काटकर दस लाख के बुटीक कपड़े और 70 हजार रुपये नकद चोरी कर ली. मामला दर्ज होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सीसीटीवी खंगाल रही है.

दस लाख के बुटीक कपड़े और 70 हजार रुपये नकद चोरी
वहीं, मामला दर्ज करनवाने पहुंचे राधे उर्फ पप्पू राठी ने कहा कि बुटीक शो रूम मेरी पत्नी ज्योति राठी चलाती है. वो हर रोज की तरह दुकान बंद कर घर चली गई. जब शोरूम खोलने अगले दिन पहुंची तो देखा कि शटर उखाड़कर चोरो ने कीमती कपड़े और 70 हजार नकद चोरी कर लिया है..

ABOUT THE AUTHOR

...view details