पटना:राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में लूटपाट की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. अपराधी लगातार राहगीरों को अपना शिकार बना रहे हैं. पहली घटना 6 फरवरी राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के पास बाइक सवार अपराधियों ने करीब 8 लाख की सोने की चेन जिम संचालक और बिल्डर अजय कुमार यादव के गले से लूट लिया था. एक महीने बीत जाने के बावजूद भी अब तक पुलिस अपराधी गिरफ्त से बाहर है.
ये भी पढ़ें-कोरोना महामारी के बीच सुचारू रूप से चल रहे स्कूल, कैचअप कोर्स से होगी नुकसान की भरपाई
- 2 मार्च को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के ज्वेलरी शॉप को दिनदहाड़े अपराधियों ने बंदूक के बल पर 20 लाख के जेवरात को लूटने का काम किया था. इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.
- 2 मार्च को बेगूसराय जिले के चिड़िया बख्तियारपुर थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक शाखा अकोपुर में हथियार के दम पर 5.85 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था.
- 4 फरवरी को नालंदा जिले में घरवालों को बंधक बनाकर 15 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था, इस मामले में पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी है.
- पटना साहिब जंक्शन के पास 29 जनवरी देर शाम अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था. गोली लगने के बाद घायल युवक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एनएमसीएच में भर्ती करवाया था.
- 4 मार्च को अपराधियों ने राजधानी पटना में एक शिक्षिका के गले से 50 हजार की सोने की चेन छीन कर आराम से चलते बने. इस मामले में भी पुलिस अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.
- 8 मार्च को राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में एक मरीन इंजीनियर संतोष सिंह के गले से बाइक सवार अपराधियों ने 3 लाख के सोने की चेन छीनकर भाग निकले. इस मामले में भी अब तक पुलिस को कामयाबी हासिल नहीं मिली है.
- 20 जनवरी 2021 को सबल बीघा तीन मुहानी जमुई जिले के पास एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक तरुण यादव को तीन अपराधकर्मियों ने लाठी से मारकर जख्मी कर दिया और उनके पास से 4 लाख 76 हजार रुपए लूट लिए.
बिहार में बढ़ी लूट की वारदातें
राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में इन दिनों हो रहे लूटपाट की घटनाओं को लेकर कहीं ना कहीं पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कि पुलिस द्वारा गश्ती में लापरवाही बरती जा रही है. तभी इस तरह की वारदात में वृद्धि हो रही है.