पटना:बेखौफ अपराधियों ने एकबार फिर पटना पुलिस को खुली चुनौती दी है. अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने 15 क्विंटल सिक्कों से भरे एक पिकअप को लूट लिया. कुल राशि 18 लाख 41 हजार रुपये के आसपास बताई जा रही है.
फिलहाल, अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. यह सिक्के रिडिएंट कैश मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के थे. जिन्हें कंपनी पिकअप के जरिए रीजनल ऑफिस रांची भेज रही थी.
पूरा मामला
घटना पटना जिले के नौबतपुर थानाक्षेत्र की है. जहां पितवांस पुल के पास सिक्कों से लदे एक पिकअप वैन को अपराधियों ने लूट लिया. दरअसल, रिडिएंट कैश मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी पिछले एक साल के कलेक्शन किये हुए सिक्कों को एक पिकअप वैन पर लादकर अपने रीजनल ऑफिस रांची भेज रही थी. तभी यह लूटपाट हुई. पिकअप पर चालक और खलासी के अलावा कंपनी के मैनेजर महेश प्रसाद भी सवार थे. 15 क्विंटल सिक्कों को बोरी में कसकर पिकअप पर लादा गया और सगुना मोड़ से रांची के लिए रवाना किया गया.
गाड़ी ओवरटेक कर दिया वारदात को अंजाम
पिकअप जैसे ही नौबतपुर थानाक्षेत्र के पितवांस पुल पहुंचा ही कि अचानक दो बोलेरो गाड़ी ने पिकअप को ओवरटेक कर रुकवा दिया. दोनों बोलेरो पर सवार 9 की संख्या में अपराधी उतरे और हथियार के बल पर पिकअप में सवार मैनेजर महेश प्रसाद, चालक और खलासी को बंधक बना लिया. तभी कुछ अपराधी सिक्के और पिकअप को लूट कर मसौढ़ी की तरफ भाग निकले.