बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: पटना में स्वर्ण कारोबारी से 15 लाख के गहने की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस - Patna Crime News

पटना में दिनदहाड़े एक आभूषण दुकान में अपराधियों ने दुकानदार को चकमा देकर लाखों के गहने लूटकर फरार (Loot in jewellery shop in Patna ) हो गए. पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है और इसे ठगी का मामला बताया है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना के ज्वैलरी शॉप में लूट
पटना के ज्वैलरी शॉप में लूट

By

Published : Mar 2, 2023, 5:52 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 6:22 PM IST

पटनाःबिहार की राजधानी पटना में लूट (Loot in Patna) का मामला साने आया है. दिनदहाड़े एक आभूषण दुकान से अपराधी आभूषण लेकर भाग गए. बताया जाता है कि अपराधियों ने करीब 15 लाख की जेवरात पर हाथ साफ किया है. आभूषण दिखाने के बहाने दुकानदार के हाथ से जेवर का डिब्बा लेकर बदमाश चलते बने. जबतक ज्वैलर हल्ला करता, तबतक अपराधी फरार हो चुके थे. बाद में शोर सुनकर लोग दुकान पर पहुंचे. यह घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के यारपुर की है. घटना के बाद दुकान पर मजमा लग गया. वैसे पुलिस भी दुकान पर पहुंच चुकी है और घटना का जायजा ले रही है.

ये भी पढ़ेंः Patna Crime News: 9 सेकेंड में 5 लाख की लूट, पटना में कोढ़ा गैंग के आतंक का देखें Live Video

हाथ से डिब्बा लेकर भाग गए बदमाशः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार दो व्यक्ति दुकान पर पहुंचे थे. उन लोगों ने सोने की चेन दिखाने की बात कही. सोना का चेन देखने के दौरान ही उनलोगों ने कहा कि कुछ और जेवरात दिखाईए. इसके बाद जैसे ही मालिक ने आभूषण का एक डिब्बा निकाला और उसे खोलने की कोशिश की, उसी दौरान दोनों अपराधी हाथ से डिब्बा लेकर वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गए. जब तक लोग वहां पहुंचे, तब तक वहां से अपराधी फरार हो चुके थे.

सीसीटीवी फुटेज देख रही पुलिसः इस घटना के बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुटी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जायजा ले रही है. पुलिस पता करने में जुटी है कि सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है कि नहीं. फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी काम्या मिश्रा बताती हैं कि यह पूरी घटना ठगी का है और इस ठगी को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरू कर दी गई है.

"यह पूरी घटना ठगी का है. बदमाशों ने पहले जेवर खरीदने की बात कही. बहुत सारे जेवर निकलवा लिये, फिर और दूसरा दिखाने को कहा. जैसे ही नजर हटी सारे जेवर समेटकर चलते बनें. इस ठगी को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरू कर दी गई है."- काम्या मिश्रा, एएसपी

Last Updated : Mar 2, 2023, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details