पटनाः राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके में एक ज्वेलरी दुकान (Loot In Jewelary Shop) को अपराधियों ने निशाना बनाया. बाइक से पहुंचे अपराधियों ने हेलमेट पहनकर लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गए. अपराधियों ने इस घटना को बेहद कम समय में अंजाम दिया. वहीं लूट के बाद भागने के क्रम में अपराधियों ने फायरिंग (Firing) भी की.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: कार से चलने वाले पढ़ लें खबर, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद
लूट की घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की अनुसंधान में जुट गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर महज दो अपराधी ही आए थे और हथियार के दम पर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ज्वेलर्स ने बताया कि अपराधियों ने दुकान में घुसकर पिस्टल का भय दिखाकर डब्बे में रखे लाखों के सोने के जेवरात के साथ ही 28 हजार रूपये कैश लूटकर फरार हो गए.