पटना:बाईपास थाना क्षेत्र के मिश्रा पेट्रोल पंप स्थित श्री राम ट्रांसपोर्ट के पास माल लोड कराने पहुंचे ट्रक ड्राइवर से अपराधियों ने लूटपाट की. बाइक पर सवार तीन अपराधी ड्राइवर से पांच से सात हजार नकद रुपये और एक मोबाइल छीनकर भागने लगे.
पटना: ट्रक ड्राइवर से लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने की मारपीट - पटना में लूट
पटना में अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर से लूट की घटना को अंजाम दिया है. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने मारपीट भी की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![पटना: ट्रक ड्राइवर से लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने की मारपीट patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:31:40:1598526100-bh-pat-03-trak-draivar-se-lut-patnacity-visyulbaait-bh10039-27082020160542-2708f-1598524542-122.jpg)
ट्रक ड्राइवर से लूट
ड्राइवर के साथ मारपीट
जब ड्राइवर ने विरोध किया तो, उसके साथ मारपीट करने लगे. इस घटना को देखते ही ट्रांसपोर्ट के कर्मचारियों ने अपराधियों को खदेड़ दिया. जिसके बाद अपराधी बाइक छोड़कर भाग निकले.
जांच में जुटी पुलिस
लूट की सूचना बाईपास थाना को दी गई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.