बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में कोढ़ा गैंग का आतंक, रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर से 70 हजार की लूट

बिहार के पटना में कोढ़ा गैंग यात्रियों को निशाना बनाते हैं लेकिन अब इस गैंग ने स्थानीय लोगों को भी टारगेट करना शुरू कर दिया है. रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर जब एसबीआई बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रहे थे तो बाइक पर सवार अपराधियों ने उनसे पैसे लूट लिए. (panta crime news)

panta crime news
panta crime news

By

Published : Dec 15, 2022, 8:12 PM IST

पटना: चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब के पास एसबीआई बैंक से 70 हजार रुपये निकालकर अपने घर की ओर जा रहे है रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद यादव से रुपयों से भरा बैगलूट लिया गया. रामजी से झपट्टामार कर पैसे की लूट की गई और अपराधी मौके से फरार हो गए. (Loot from retired sub inspector in panta ) (loot in patna) (Kodha gang terror in Patna)

पढ़ें- सिवान में जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर से लूट:पीड़ित ने बताया कि मंगल तालाब के पास से बैंक से पैसा निकालकर घर की ओर जा रहे थे. तभी बाइक सवार अपराधियो ने पैसा झपट्टा और फरार हो गया. गौरतलब है कि राजधानी पटना में बेखौफ़ कोढ़ा गैंग यात्रियों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

"बैंक से पैसे निकालकर जा रहे थे. तभी बाइक सवार अपराधियों ने पैसे लूट लिए और भाग निकले."-रामजी प्रसाद यादव,रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर

कोढ़ा गैंग ने लूटे 70 हजार: ऐसी घटनाओं से परेशान पुलिस ने गैंग को पकड़ने के लिये टीम गठित की है और जगह-जगह छपामारी की जा रही है. सिटी एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने कहा कि बहुत जल्द कोढ़ा गैंग के सदस्य पकड़े जायेंगे. साथ ही लोगों से अपील की है कि संदिग्ध लोगों पर नजर रखें.

"हमारी टीम गैंग को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. यात्रियों को ये गैंग निशाना बनाती है. हम लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हैं." - प्रमोद कुमार, सिटी एसपी, पूर्वी

ABOUT THE AUTHOR

...view details