पटना:प्रदेश में एक तरफ जहां अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश की सरकार लगातार आलाधिकारी को सख्त निर्देश देने में जुटी हुई है. इसके बावजूद भी अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र ( Loot in patna) का है, जहां नौबतपुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव के मुसहरी के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे बाइक सवार भाई-बहन को धक्का मारकर डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें:अपराधियों ने CSP संचालक को पिस्टल दिखाकर लूट लिए 6.35 लाख
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और फरार बाइक सवार बदमाशों की खोजबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर निवासी महिला रिंकल कुमारी ने बताया कि वह नगवां स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में अपने खाते से ₹1,20,000 हज़ार एवं बैग में पहले से 20 हज़ार रुपये, एक रेडमी स्मार्टफोन, बैंक के दस्तावेज एव आधार कार्ड सभी रखे हुए थे. बैंक से पैसा निकाल कर जैसे ही नगवां मुसहरी चिरौरा के पास पहुंचे तभी पीछे से बाइक सवार दो युवक आये और धक्का देकर सड़क पर गिरा दिये. हमारे हाथ में बैग था उसे छीनकर खगौल की तरफ फरार हो गये.
इधर, इस घटना के बाद एक बार फिर पुलिस प्रशासन की गश्ती पर लोगों ने सवालिया निशान उठाया है. लोगों ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन क्षेत्र में सही से गश्ती करते रहती तो इस तरह की घटना नहीं होती. अपराधियों में पुलिस प्रशासन का खौफ बिल्कुल समाप्त हो चुका है, जिसके कारण इस तरह की घटना हो रही है.