पटना: लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को बच्चों के भविष्य को देखते हुए राज्य के सभी स्कूलों के बुक स्टॉल 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक खोलने का निर्देश जारी किया था. गुरुवार को अंतिम दिन होने की वजह से राजधानी पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर स्थित बुक स्टॉल पर बच्चों के साथ अभिभावकों की काफी भीड़ देखने को मिली.
नई किताबें नहीं होने से पढ़ाई में दिक्कत
लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने सभी स्कूल कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश जारी किया था, जिसके बाद स्कूलों की तरफ से स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई शुरू की गई है. बच्चों के पास नई किताब नहीं होने की वजह से पढ़ाई में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा था कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के सभी स्कूलों के बुक स्टॉल को खोला जाएगा.
दुकानों पर लगी लंबी कतार
गुरुवार को राजधानी पटना के बुक स्टॉल पर अंतिम दिन होने की वजह से काफी भीड़ देखने को मिली. बच्चों के साथ अभिभावक भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. वहीं, अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर बड़ा असर पड़ा है जिस वजह से हम उनकी किताबों को खरीदने के लिए यहां पहुंचे हैं.