बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से रिकवर हुए मरीजों में 'लॉन्ग कोविड' की समस्या, जानिए बचाव के लिए क्या कह रहे हैं मेडिकल एक्सपर्ट... - कोरोना से रिकवर हुए मरीजों में 'लॉन्ग कोविड' की समस्या,

कोरोना के रूप बदलने से तो लोग पहले ही परेशान थे, लेकिन अब इसके लक्षण बदलने से परेशानियां और ज्यादा बढ़ रही हैं. कुछ ऐसे मरीज सामने आए हैं जिनमें रिकवर होने के बाद भी लंबे समय तक कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

रिकवर हुए मरीजों में 'लॉन्ग कोविड' की समस्या
रिकवर हुए मरीजों में 'लॉन्ग कोविड' की समस्या

By

Published : Jun 5, 2021, 8:06 AM IST

Updated : Jun 5, 2021, 8:35 AM IST

पटना : जब से देश में कोरोना वायरसआया है, तभी से इसने कई रूप बदले हैं और लोगों को कई अलग-अलग तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही है. अब कोरोना के कुछ मरीज ऐसे भी देखे गए हैं, जिनमें रिकवर होने के बाद भी लंबे समय तक लक्षण देखे जा रहे हैं. यह लक्षण कुछ हफ्तों तक भी रहे सकते हैं. कुछ मरीजों में इसके लक्षण 6 महीने तक भी देखे जा रहे हैं. डॉक्टरों ने इसे 'लॉन्ग कोविड' का नाम दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : Bihar Corona Update: 24 घंटे में 1 हजार से कम मिले संक्रमित, 13 जिलों में 10 से कम मामले

क्या कह रहे हैं मेडिकल एक्सपर्ट
पिछले साल से अब तक बीमारी से ठीक हुए लोगों के आंकड़े जुटाए गए तो उनमें 20% से ज्यादा लोग इस बीमारी के लॉन्ग टाइम इफेक्ट से परेशान नजर आए.मेडिकल एक्सपर्टडॉ. दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि कोविड से रिकवरी के बाद कई तरह की परेशानियां लोगों में सामने नजर आ रही हैं. इनमें प्रमुख तौर पर कमजोरी, डिप्रेशन, थकान, सांस लेने में परेशानी, सिर दर्द, बेचैनी, मांसपेशियों में दर्द आदि प्रमुख हैं. जो लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती रहे उनके साथ हफनी की शिकायत काफी देखने को मिल रही है. हार्ट डिजीज की समस्याएं भी लोगों को हुई हैं.

देखें वीडियो

'घर में रहते हुए योग और सामान्य एक्सरसाइज करते रहना जरूरी है. उन्होंने कहा कि योग और वाकिंग के जरिए खुद कई बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सकता है. कोविड-19 के बाद खासतौर पर सांस से संबंधित एक्सरसाइज, बैलून फुलाना और अन्य डॉक्टर के परामर्श पर किए गए उपाय काफी लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं.'- डॉ. दिवाकर तेजस्वी, मेडिकल एक्सपर्ट

इसे भी पढ़ें : कोरोना से लड़ाई में बच्चों की ढाल बनेगा मिशन इंद्रधनुष, जानिए क्या कहते हैं मेडिकल एक्सपर्ट...

डॉक्टर की सलाह जरुरी
वहीं, आईएमए के उपाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने बताया कि पोस्ट कोविड कॉम्प्लीकेशन बड़ी संख्या में मरीजों में देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड निगेटिव होने के 2 महीने बाद भी अगर लोग किसी न किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो इससे लॉन्ग कोविड कहा जा रहा है. लॉन्ग कोविड जानलेवा भले ना हो लेकिन सही मेडिकल एक्सपर्ट की सलाह पर इनका ट्रीटमेंट जरूरी है.
'खुद को स्वस्थ रखना और सकारात्मक सोच रखना सबसे जरूरी है. सही डॉक्टर से सलाह लेकर पोस्ट कोविड की परेशानियों का इलाज सही तरीके से करने पर हम आगे बेहतर हेल्दी लाइफ जी सकते हैं.'- डॉ. अजय कुमार, उपाध्यक्ष आइएमए बिहार

Last Updated : Jun 5, 2021, 8:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details