पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (budget session of bihar legislature) 25 फरवरी से शुरू हो रहा है. इसकी जोर-शोर से तैयारी चल रही है. ट्रेनिंग से लेकर सुरक्षा तक के उपाय किये जा रहे हैं. बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रदेश के विधायकों और एमएलसी के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बिहार विधानसभाकी ओर से 17 फरवरी को बिहार विधानमंडल के सदस्यों के लिए 'प्रबोधन' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र के लिए कर्मचारियों को किया जा रहा ट्रेंड, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की दी जा रही है सारी जानकारी
इस प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे. वे इस कार्यक्रम को संबोधित (Lok Sabha Speaker Om Birla to address Bihar Legislature) भी करेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) इस मौके पर मुख्यमंत्री अतिथि होंगे. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने भी प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित करने की सहमति दे दी है. सभी विधायक, बिहार विधान परिषद के सदस्य तथा बिहार के लोकसभा सदस्यों को प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है.