पटनाःलोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टी से लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज हो गई है. इसी बीच पटना के मसौढ़ी निवासियों ने गांव में ही मतदान केंद्र बनाए जाने की मांग की है. इसके पीछे का वजह बताया कि वोटिंग के दौरान दबंग मनमानी करते हैं. इसको लेकर महिला-पुरुषों ने मिलकर अनुमंडल मुख्यालय में जाकर एसडीएम को आवेदन दिया है.
मसौढ़ी के गांव में मतदान केंद्र बनाने की मांगः मामला धनरूआ प्रखंड के बारिबिगहा पंचायत के पकौडा डीह गांव का बताया जा रहा है. शांति देवी, प्रमोद यादव, संतोष माझी आदि लोगों ने कहा कि चुनाव के दौरान हमलोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गांव में कई लोग आज तक वोट भी नहीं कर पाए हैं. लोगों ने बताया कि वोट देने के दौरान डराया और धमकाया जाता है. खास उम्मीदवार को वोट देने के लिए धमकी दी जाती है.
"यहां के कुछ लोग मनमानी करते हैं. वोटिंग के दिन परेशान करते हैं. वे किसी खास प्रत्याशी को वोट देने के लिए दबाव बनाते हैं, जिससे परेशानी होती है."-शांति देवी, स्थानीय
खास प्रत्याशी को वोट देने के लिए मारपीटः स्थानीय संजय मांझी ने बताया कि खास प्रत्याशी को वोट देने के लिए कई बार मारपीट भी की जाती है. दबंग लोग हमलोगों को बहकाने का काम करता है. ऐसे में इस बार आगामी लोकसभा में होने वाले मतदान को लेकर महादलित समुदाय के लोगों ने अभी से ही आवेदन लिखकर अपने ही गांव के स्कूल में मतदान केंद्र बनाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों की माने तो पकौड़ा डीह में 600 मतदाता है.