बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'खास प्रत्याशी को वोट देने के लिए धमकी देते हैं दबंग', लोकसभा चुनाव में गांव में ही मतदान केंद्र बनाने की मांग - Patna News

Demand Polling Booth In Masaurhi: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पटना मसौढ़ी के लोगों ने गांव में मतदान केंद्र बनाए जाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि बूथ पर यादवों का कब्जा रहता है और खास प्रत्याशी को वोट करने के लिए दबाव बनाया जाता है. पढ़ें पूरी खबर.

मसौढी के गांव में मतदान केंद्र बनाने की मांग
मसौढी के गांव में मतदान केंद्र बनाने की मांग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2023, 1:00 PM IST

पटनाःलोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टी से लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज हो गई है. इसी बीच पटना के मसौढ़ी निवासियों ने गांव में ही मतदान केंद्र बनाए जाने की मांग की है. इसके पीछे का वजह बताया कि वोटिंग के दौरान दबंग मनमानी करते हैं. इसको लेकर महिला-पुरुषों ने मिलकर अनुमंडल मुख्यालय में जाकर एसडीएम को आवेदन दिया है.

मसौढ़ी के गांव में मतदान केंद्र बनाने की मांगः मामला धनरूआ प्रखंड के बारिबिगहा पंचायत के पकौडा डीह गांव का बताया जा रहा है. शांति देवी, प्रमोद यादव, संतोष माझी आदि लोगों ने कहा कि चुनाव के दौरान हमलोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गांव में कई लोग आज तक वोट भी नहीं कर पाए हैं. लोगों ने बताया कि वोट देने के दौरान डराया और धमकाया जाता है. खास उम्मीदवार को वोट देने के लिए धमकी दी जाती है.

"यहां के कुछ लोग मनमानी करते हैं. वोटिंग के दिन परेशान करते हैं. वे किसी खास प्रत्याशी को वोट देने के लिए दबाव बनाते हैं, जिससे परेशानी होती है."-शांति देवी, स्थानीय

खास प्रत्याशी को वोट देने के लिए मारपीटः स्थानीय संजय मांझी ने बताया कि खास प्रत्याशी को वोट देने के लिए कई बार मारपीट भी की जाती है. दबंग लोग हमलोगों को बहकाने का काम करता है. ऐसे में इस बार आगामी लोकसभा में होने वाले मतदान को लेकर महादलित समुदाय के लोगों ने अभी से ही आवेदन लिखकर अपने ही गांव के स्कूल में मतदान केंद्र बनाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों की माने तो पकौड़ा डीह में 600 मतदाता है.

"इस गांव में गरीब लोग हैं. सभी लोग चाहते हैं कि दूर जाकर मतदान करने से अच्छा है कि गांव में बूथ बनाया जाए. लोग बताते हैं कि मतदान करने के दौरान दबंग लोग परेशान करते हैं. जिस जगह मतदान केंद्र है, वहां यादवों का कब्जा है. दलित को परेशान किया जाता है. इसिलए मांग करते हैं कि गांव में ही मतदान केंद्र बनाया जाए."-प्रमोद यादव, स्थानीय समाज सेवी

जिला प्रशासन को भेजा गया प्रस्तावः पकौड़ा डीह के जितेंद्र चौधरी, उपेंद्र पासवान ने कहा है कि फिलहाल हम लोग मतदान केंद्र संख्या 380 ग्राम पकौडा प्राथमिक विद्यालय से हटकर हमारे गांव प्राथमिक विद्यालय पकौडा डीह में समायोजन कर दिया जाए. ताकि स्वतंत्र रूप से हम अपना मत का प्रयोग कर सकें. धनरूआ एसडीएम ने इसको लेकर कार्रवाई तेज कर दी है. जिला प्रशासन तो प्रस्ताव भेज दिया गया है.

"सूचना मिली है. इसके बाद मतदान केंद्र बनाने के लिए जिला में फॉरवर्डिंग कर दी है. अब जिला स्तर से जैसेा निर्देश मिलेगा उस स्तर पर मतदान केंद्र बनाने की कार्रवाई की जाएगी. कोई भी किसी को डरा नहीं सकता है और न ही वोट देने से किसी को कोई रोक नहीं पाएगा. हर मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा रहेगी."-प्रीति कुमारी, एसडीएम मसौढी

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव को लेकर मसौढ़ी SDM ने की बैठक, वोटर लिस्ट में नए मतदाताओं को जोड़ने पर हुई चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details