पटना: 2019 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच सीटों पर 62.52 फीसदी वोटिंग हुई. कई जगह से ईवीएम खराब होने की सूचना भी मिली. जिन्हें बाद में ठीक कर दिया गया. वहीं बांका के शंभूगढ़ में बूथ पर महिला से छेड़छाड़ के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हवाई फायरिंग कर दी. हालांकि बाद में मामला शांत हो गया. उधर बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में सुबह पेट्रोलिंग पार्टी की गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई. जिसमें बीएमपी के 10 जवान घायल हो गए. शाम 6 बजे तक कुल 62.52 प्रतिशत मतदान हुआ.
भागलपुर चुनाव LIVE
- भागलपुर में खत्म हुआ मतदान.
- 6 बजे तक पड़े 55.14 फीसदी वोट.
- 5 बजे तक 52.1 फीसदी मतदान.
- 4 बजे तक 46 प्रतिशत मतदान.
- 3 बजे तक 40 प्रतिशत मतदान.
- 2 बजे तक 33 प्रतिशत मतदान.
- 1 बजे तक 28 प्रतिशत मतदान.
- राजद सांसद बुलो मण्डल और विहपुर विधानसभा की राजद विधायक वर्षारानी ने अपने गृह राघोपुर में वोट डाला.
- भागलपुर के मौलानाचक पंचायत भवन बूथ नंबर 179 पर ईवीएम मशीन खराब.
- मतदाता हंगामा कर रहे हैं, 30 मिनट से वोटिंग बंद है.
- 12 बजे तक 23 फीसदी मतदान.
- 11 बजे तक 18 फीसदी मतदान.
- केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे हैं.
- भागलपुर के दुर्गा चरण प्राथमिक विद्यालय पहुंचे हैं.
- 10 बजे तक 15 प्रतिशत मतदान.
- भागलपुर कन्या मध्य विद्यालय कल्याणपुर अकबरनगर बूथ पर वोटरों का हंगामा.
- भागलपुर में सुबह 9 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान.
- बूथ संख्या 42 पर EVM खराब होने की सूचना.
- सुबह 8 बजे तक भागलपुर में 7 प्रतिशत मतदान.
- भागलपुर में सेकेंड फेज के लिए वोटिंग शुरू हो गई है.
- महिलाएं कतार में लगकर वोट कर रही हैं.
कटिहार चुनाव LIVE
- कटिहार में खत्म हुआ मतदान.
- 6 बजे तक पड़े 61.10 फीसदी वोट.
- 5 बजे तक 55.40 फीसदी मतदान
- 4 बजे तक 50 प्रतिशत मतदान.
- 3 बजे तक 46 प्रतिशत मतदान.
- 2 बजे तक 37 प्रतिशत मतदान.
- 1 बजे तक 31.82 प्रतिशत मतदान.
- कटिहार में कांग्रेस का सिंबल पोलिंग बूथ पर पाया गया.
- त्रिवेणी नायक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर दिखा कांग्रेस का झंडा.
- 12 बजे तक 25 फीसदी मतदान
- 11 बजे तक कटिहार में 21 प्रतिशत मतदान.
- कटिहार संसदीय सीट के लिए राज्यसभा सदस्य और कटिहार मेडिकल कॉलेज के संस्थापक अहमद अशफाक करीम ने डाला अपना वोट.
- कटिहार में 10 बजे तक 15 प्रतिशत वोटिंग.
- कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर यहां वोट नहीं दे पाएंगे.
- उनका नाम दिल्ली के वोटर लिस्ट में हैं.
- कटिहार में 9 बजे तक 8 प्रतिशत वोटिंग.
- कटिहार सीट पर वोटिंग शुरू
- नगर निगम स्थित महिला बूथ पर लगी महिलाओं की लंबी कतार.
- हाई स्कूल का बूथ संख्या 122 पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना है.
- 7:30 पर शुरू हुआ मतदान.