पटनाः बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी तेज हो गई है. स्थानीय प्रशासन लगातार इसको लेकर बैठकें कर रही है. शुक्रवार को पटना के मसौढ़ी में बीएलओ की बैठक हुई, जिसमें कई दिशा निर्देश दिए गए. मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तर के बीएलओ शामिल हुए. सभी बीएलओ को चुनावी कार्य ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ करने को निर्देश दिया गया.
'लापरवाही बर्दाश्त नहीं':एसडीएम ने बीएलओ को चेतावनी दी है कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में खास तौर पर नए मतदाता, जिसकी उम्र 18 वर्ष हो गई है, उसे सूची में जोड़ने का निर्देश दिया गया. खासकर महिला मतदाताओं को जोड़ने के प्रति खास तौर पर निर्देशित किया गया है. जिस-जिस मतदान केंद्रों पर दोहरी प्रविष्टि और वैसे मतदान केंद्रों पर जहां मतदाता का सेम फोटो आ गया है, उसे डिलीट किया जाए.
पटना मसौढी में बीएलओ की बैठक "बीएलओ के साथ बैठक की गई है, जिसमें लिंगानुपात बढ़ाने को लेकर निर्देश दिया गया है. इसमें महिला वोटर्स का ज्यादा से ज्यादा नाम जोड़ना है. जिसका फोटो और नाम दो जगह हो गया है, उसे ठीक करना है. जितने मृत वोटर्स हैं, उनका नाम सूची से हटाना है."-प्रीती कुमारी, एसडीएम, मसौढ़ी
शपथ पत्र देने का निर्देशः सभी बीएलओ को शपथ पत्र देने के लिए कहा गया. शपथ पत्र में यह देना है कि 'हमारे इलाके में एक भी मृत मतदाता नहीं है और ना ही दोहरी प्रविष्टि के हैं. अगर बाद में किसी मतदान केंद्रों पर दोहरी प्रविष्टि या मृत मतदाता निकलते हैं तो उसकी जिम्मेदारी मेरी होगी. बीएलओ अपनी-अपनी पंचायतों में जाकर सर्वे करेंगे और मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम करेंगे. दिव्यांगों का विवरण अलग से तैयार करेंगे. दिव्यांगों का विवरण के साथ साथ आधार नंबर भी उपलब्ध कराना है."
गुरुवार को होगी बैठकः इस दौरान फोटो व नाम में गलती नहीं होने का निर्देश दिया गया. आगामी गुरुवार को होने वाली बैठक में सभी बीएलओ को बुलाया गया है ताकि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के कार्य में क्या-क्या खामियां आ रही है, इसपर चर्चा हो सके. प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी दोहरी प्रविष्टि और नाम हटाने में हो रहा है. कई ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां पर दो मतदाताओं का फोटो सेम है.
6,7,8 फॉर्म भरने का निर्देशः बीडीयो ने बताया कि पूरे मसौड़ी प्रखंड में 2381 ऐसे मतदाता हैं, जिनका दो जगह पर फोटो है. 252 ऐसे मतदाता हैं, जिनका विवरण दो जगह हो गया है. ऐसे में उन सब को 6,7,8 फॉर्म भरना है. सभी बीएलओ को इसको लेकर निर्देश दिया गया है.