बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP ने की रामविलास पासवान को भारत रत्न से नवाजने की मांग, PM मोदी और CM नीतीश को लिखा पत्र - लोजपा ने पीएम और सीएम को लिखा पत्र

लोक जनशक्ति पार्टी ने पीएम नरेंद्र और सीएम नीतीश को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से लोजपा ने मांग की है कि पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान को भारत रत्न से नवाजा जाए और उनके जंयती पर राजकीय अवकाश घोषित किया जाए. पढ़ें पूरी खबर..

Lok Janshakti Party demands Bharat Ratna for Ram Vilas Paswan
Lok Janshakti Party demands Bharat Ratna for Ram Vilas Paswan

By

Published : Sep 17, 2021, 4:29 PM IST

पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) को भारत रत्न से नवाजने और प्रतिमा लगाने की मांग तेज हो गई है. सांसद चिराग पासवान गुट के लोजपा (LJP) की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर दिवंगत रामविलास पासवान को भारत रत्न (Bharat Ratna) से नवाजने की मांग की है. साथ ही पत्र के माध्मय से राम विलास पासवान की जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें -सुशील मोदी की मांग: रामविलास की लगे प्रतिमा, जयंती पर हो राजकीय समारोह

लोजपा प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मांग किया गया है कि पद्म भूषण दिवंगत रामविलास पासवान को भारत रत्न से नवाजा जाए. इसके अलावा राम विलास पासवान के जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित किया जाए.

देखें वीडियो

चंदन सिंह ने बताया कि लोजपा के द्वारा सीएम नीतीश कुमार से पत्र के माध्यम से मांग किया गया है कि राम विलास पासवान किस कद को देखते हुए राजधानी पटना सहित बिहार के 38 जिला में उनका आदमकद प्रतिमा बिहार सरकार की ओर से लगवाई जाए. उन्होंने कहा कि लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान जन-जन के नेता थे. देश ही नहीं विदेशों में उन्हें लोग जानते थे.

लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान बिहार के छोटे से जिले के शहरबनी से निकलकर देश के 6 प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे दलित अति पिछड़ों की आवाज को हमेशा उठाने का काम किया है. स्वर्गीय राम विलास पासवान जनता के लिए हमेशा सरल व्यक्ति वाले नेता थे. जनता की आवाज को वे संसद में लगातार उठाने का काम किया था. जिस वजह से उन्हें भारत रत्न देने की मांग लोजपा द्वारा की जा रही है.

बात दें कि लोजपा के सांसद और रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति पारस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रामविलास पासवान को भारत रत्न दिए जाने की भी मांग थी. जिसे लेकर उन्होंने कहा कि वो रामविलास पासवान को भारत रत्न दिए जाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखेंगे.

यह भी पढ़ें -लोजपा ने की रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग

हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चर्चित दलित नेता जीतन राम मांझी ने भी एलजेपी नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग उठाई थी. उन्होंने इस संबंध में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा था और स्वर्गीय नेता रामविलास पासवान को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की गुहार लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details