बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के गुरुद्वारा में धूमधाम से मना लोहड़ी पर्व, सिख श्रद्धालुओं ने दी एक-दूसरे को बधाई - Patnacity Gurudwara

Lohri Festival: देशभर में लोहड़ी की धूम देखने को मिली. वहीं पटनासिटी गुरुद्वारा में भी धूमधाम से लोहड़ी पर्व मनाया गया. इसको लेकर पटना साहिब गुरुद्वारा समेत कई स्थानों पर सिख समुदाय के लोगों ने लोहड़ी पर्व मनाया और एक दूसरे को बधाई दी. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में धूमधाम से मना लोहड़ी
पटना में धूमधाम से मना लोहड़ी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 14, 2024, 12:45 PM IST

पटना में धूमधाम से मना लोहड़ी पर्व

पटना:राजधानी पटना में लोहड़ी पर्वधूमधाम से मनाया गया. पटना के तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा सहित बाल लीला गुरुद्वारा, गुरु के बाग व अन्य स्थानों पर खूब उत्साह के साथ लोहड़ी पर्व मनाया गया. इसको लेकर सिख समुदाय के लोगों ने पूरे जोशो-खरोश के साथ पर्व का आनंद लिया.

गुरुद्वारा में लोहड़ी पर्व पर भीड़

लोहड़ी पर एक दूसरे को दी बधाई: लोहड़ी को लेकर सभी गुरुद्वारा में मत्था टेकने के लिए सिख समाज के लोगों की भीड़ लग गई. सभी ने एक दूसरे को लोहड़ी की लख-लख बधाईयां दी. गुरुद्वारा में ढ़ोल-नगाड़ों के साथ नाच-गान भी हुआ. सभी लोहड़ी की खुशियों में सराबोर नजर आएं. पहले लोहड़ी पर आग जला कर अरदास की फिर लोगों ने अग्नि के इर्द-गिर्द परिक्रमा कर अग्नि में गुड़, तिल, मूंगफली, रेवड़ी जैसी चीजों को अर्पित किया.

लोहड़ी का जश्न मनाते सिख श्रद्धालु

लोहड़ी की मान्यता:दरअसल वास्तव में यह पर्व किसान एवं सिक्ख बिरादरी का है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार लोहड़ी के दिन नई फसलों से बने अनाजों की पूजा की जाती है और भगवान सूर्य को प्रसाद के रूप में भोग लगाया जाता है. लोहड़ी के पर्व पर खूब पतंगबाजी भी होती है.

देश में अमन-चैन की कामना: वहीं देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने इस लोहड़ी पर्व में शामिल होकर नव वर्ष की बधाई दी और गुरु महाराज से देश-प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. मौके पर गुरुद्वारा पहुंचे सिख श्रद्धालुओं ने बताया कि लोहड़ी पर्व को लेकर हजारों की तादाद में लोग पहुंचे हैं. सभी ने धूमधाम से लोहड़ी मनाया.

"लोहड़ी का पर्व मनाया जा रहा है, जिसमें हजारों की तादाद में लोग पहुंचे हैं. मैं सभी सिख समाज के लोगों के साथ बिहारवासियों को लोहड़ी की ढ़ेर सारी बधाईयां देता हूं."- जसविंदर सिंह, सिक्ख श्रद्धालु

पढ़ें:Lohri In Patna: पटना में मकर संक्रांति और लोहड़ी की धूम, पंजाबी विरादरी के लोग जमकर थिरके

ABOUT THE AUTHOR

...view details