पटना:राजधानी पटना में लोहड़ी पर्वधूमधाम से मनाया गया. पटना के तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा सहित बाल लीला गुरुद्वारा, गुरु के बाग व अन्य स्थानों पर खूब उत्साह के साथ लोहड़ी पर्व मनाया गया. इसको लेकर सिख समुदाय के लोगों ने पूरे जोशो-खरोश के साथ पर्व का आनंद लिया.
लोहड़ी पर एक दूसरे को दी बधाई: लोहड़ी को लेकर सभी गुरुद्वारा में मत्था टेकने के लिए सिख समाज के लोगों की भीड़ लग गई. सभी ने एक दूसरे को लोहड़ी की लख-लख बधाईयां दी. गुरुद्वारा में ढ़ोल-नगाड़ों के साथ नाच-गान भी हुआ. सभी लोहड़ी की खुशियों में सराबोर नजर आएं. पहले लोहड़ी पर आग जला कर अरदास की फिर लोगों ने अग्नि के इर्द-गिर्द परिक्रमा कर अग्नि में गुड़, तिल, मूंगफली, रेवड़ी जैसी चीजों को अर्पित किया.
लोहड़ी की मान्यता:दरअसल वास्तव में यह पर्व किसान एवं सिक्ख बिरादरी का है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार लोहड़ी के दिन नई फसलों से बने अनाजों की पूजा की जाती है और भगवान सूर्य को प्रसाद के रूप में भोग लगाया जाता है. लोहड़ी के पर्व पर खूब पतंगबाजी भी होती है.