पटना: कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम नीतीश लगातार स्थिति को लेकर समीक्षा कर रहे हैं. इसको लेकर सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि सरकार कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर लगातार समीक्षा कर रही है और सभी आवश्यक कार्रवाई भी कर रही है. लॉकडाउन लागू करने की स्थिति को स्पष्ट करते हुए अनुपम कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के संबंध में बिहार में कोई नया निर्णय नहीं लिया गया है और नाही मुख्यमंत्री ने कोई नया फरमान जारी किया है. ऐसी सभी खबरें बेबुनियाद है. बिहार में गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी 30 मई 2020 का दिशा-निर्देश यथावत लागू रहेगा.
'केवल कंटेनमेंट जोन में लागू रहेगा लॉकडाउन'
सूचना सचिव ने बताया कि बिहार सरकार ने केंद्र सरकार की गाइडलाइंस पर ही आगे बढ़ रही है. केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के तहत ही केवल कंटेंमेंट जोन में लॉकडाउन लागू किया गया है. कंटेंमेंट जोन का निर्धारण संबंधित जिला के जिलाधिकारी अपने जिले की स्थिति को लेकर लेंगे. कंटेंमेंट जोन में सभी घरों की विशेष रूप से स्क्रीनिंग कराई जाएगी. यह एक डायनमिक प्रोसेस है. जिस भी कंटेंमेंट जोन में अगर 28 दिनों तक कोरोना के कोई नए मामले सामने नहीं आते हैं. उसे डिनोटीफाई कर दिया जा रहा है. इसलिए लॉकडाउन को लकेर किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए.
3249 प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर
अनुपम कुमार ने बताया कि वर्तमान में प्रखंड स्तर के क्वारंटाइन सेंटर्स की संख्या 3 हजाकर 249 है. इनमें 67 हजार 978 लोग रह रहे हैं. क्वारंटाइन सेंटर्स में अब तक 15 लाख 24 हजार 101 लोग आवासित हो चुके हैं. इनमे से 14 लाख 56 हजार 123 लोग क्वारंटाइन की निर्धारित अवधि पूरी कर अपने घर वापस जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने में किसानों की जो फसल क्षति हुई है. उसके लिए कृषि इनपुट अनुदान के तहत तीन चरणों में 730 करोड़ रूपये की राशि निर्गत की गयी ह. इसमें से अब तक 492 करोड़ रूपये की राशि 15 लाख 25 हजार किसानों के खाते में अंतरित की जा चुकी है. बचे हुए किसानों के आवेदनों का निष्पादन तेजी से किया जा रहा है. जांच के बाद जल्द से जल्द योजना का लाभ किसानों के खाते में भेज दी जाएगी. रोजगार सृजन को लेकर भी सरकार का विशेष ध्यान है. लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 4 लाख 52 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत 5 करोड़ 97 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें:-CM नीतीश कुमार का ऐलान, कोरोना संक्रमित इलाकों में जारी रहेगा लॉकडाउन