बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Coronavirus Lockdown: बंदी का 11वां दिन और कई सवाल - लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में 74 लोग गिरफ्तार

कोरोना वायरस महामारी भारत में लगातार अपने पैर पसार रही है. इसके खतरे को कम करने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे घर से बाहर ना निकलें. इस संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 4, 2020, 7:43 AM IST

पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगे 21 दिन के लॉकडाउन का आज 11वां दिन है. इस बीच, बड़ा सवाल ये है कि जैसे-जैसे समय बीत रहा है, क्या पुलिस लॉकडाउन को लेकर सुस्त हो गई है. शहर की प्रमुख सड़कों को छोड़ दें तो गली-मोहल्लों में लॉकडाउन मजाक बनकर रह गया है. लोग खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

दूसरी तरफ, गुरुवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया है. प्रधानमंत्री ने जनता से बात करते हुए करते हुए एक अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने की जरूरत है। इसके लिए रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट तक दीया जलाने की अपील की है, जो एकजुटता का संदेश देगा.

बकाये पैसे के साथ ही आर्थिक मदद की मांग

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात की. इस दौरान राज्यों ने केंद्र से मेडिकल किट, बकाये पैसे के साथ ही आर्थिक मदद की मांग की है. बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से देश को लॉकडाउन से बाहर निकालने के लिए सुझाव भी मांगे.

मांगे 100 वेंटिलेटर, 10 लाख मास्क, 5 लाख पीपीई किट

हालांकि, इन सबके बीच कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार ने केंद्र से कई आवश्यक उपकरणों की मांग के साथ तत्काल 100 वेंटिलेटर देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रोकथाम और उपचार के लिए एन- 95 मास्क, पीपीई किट का इंतजाम होना चाहिए.

कोरोना संक्रमण और राहत पैकेज की समीक्षा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उठाए गए कदमों के संबंध में मुख्य सचिव और अन्य आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. एक अणे मार्ग में हुई. इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा जिनका भी खाता आधार से सीडिंग नहीं है, तत्काल सीडिंग करके उनके खाते में 1000 रुपये की राशि डाली जाए.

वेतन, पेंशन में कोई कटौती नहीं: सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का खंडन करते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्यकर्मियों के वेतन और पेंशन में कोई कटौती नहीं की जा रही है, उन्हें सही समय पर भुगतान हो रहा है.

बिहार के लोग ई-मेल कर पा सकेंगे मदद

लॉकडाउन के दौरान बिहार की जनता जो देश के किसी भी कोने में बाहर फंसे हैं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री किशन रेड्डी को इस ईमेल gkishanreddy@yahoo.com पर अपनी परेशानी बताकर मदद सहायता ले सकते हैं, साथ ही बिहार मुख्यमंत्री राहत कोष से मुख्यमंत्री विशेष सहायता के अंतर्गत बिहार के बाहर फंसे लोगों को 1000 रुपये सहायता राशि दी जाएगी.

लॉकडाउन: 30 हजार की बहाली स्थगित

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लागू लॉक डाउन के 14 अप्रैल तक लागू रहने के कारण शिक्षा विभाग ने छठ चरण के माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन कार्यक्रम को अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्णय लिया है. विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने शुक्रवार को इसको लेकर अधिसूचना जारी की.

लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में 74 लोग गिरफ्तार

शुक्रवार को लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में 74 लोग गिरफ्तार किए गए. 811 वाहनों की जब्ती हुई, जबकि, 16,60,700 रुपए जुर्माना वसूला गया. 45 एफआईआर हुई. लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में अभी तक 357 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 7511 वाहन जब्त किए गए हैं.

कोरोना से जंग लड़ने के लिए किन्नरों ने संभाला मोर्चा

लॉक डाउन में हर तबके के लोग अपनी तरफ से मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में पटना के ग्रामीण इलाकों के किन्नरों ने लॉक डाउन में मदद का हाथ बढ़ाया है और लोगों की मदद के लिए खुद खाना बनवा कर गरीबों को खिला रहे हैं.

मुंबई, केरल, तमिलनाडु, दिल्ली से आने वालों की होगी जांच

बिहार सरकार 22 मार्च के बाद से बिहार में आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रख रही है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. उन्होंने सभी डीएम को आदेश दिया है कि मुंबई, केरल, तमिलनाडु और दिल्ली से आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाए. जिनमें किसी भी तरह का वायरल इन्फेक्शन पाया जाता है तो तत्काल उनकी मेडिकल जांच कराई जाए.

स्कूलों में क्वॉरेंटाइन पर रखे गए लोग

अब तक बिहार में तकरीबन 2 लाख लोग लॉक डाउन के बीच आए हैं. जिनमें से 27 हजार लोगों को उनके गांव के स्कूलों में क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव के साथ स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज पाल, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा और ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी मौजूद रहे.

लॉकडाउन : शराब सेवन के आरोप में 4 पुलिसकर्मी बर्खास्त

बिहार सरकार ने लॉकडाउन के दौरान वरीय अधिकारी से आपत्तिजनक व्यवहार करने और शराब सेवन करने के आरोप में 4 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. बता दें कि शराब के नशे में धुत्त पुलिसकर्मियों ने रफीगंज अंचलाअधिकारी से बदतमीजी करने के बाद उनके गार्ड से भी उलझ गए. इस मामले में तीन बीएमपी जवान के अलावा एक अन्य जवान को बर्खास्त कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details