बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पहले दिन ही बेअसर दिखा लॉकडाउन, वाहनों की खूब हो रही आवाजाही - movement of vehicles

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सूबे में 16 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं लॉकडाउन के पहले दिन ही पटना की सड़कों पर वाहनों की काफी आवाजाही देखी गई.

patna
patna

By

Published : Jul 16, 2020, 9:44 PM IST

पटना:पूरे राज्य में गुरुवार से 16 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं राजधानी पटना की मुख्य सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही बदस्तूर जारी है. बड़ी संख्या में लोग ना सिर्फ चार पहिया बल्कि दो पहिया वाहनों पर भी नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन के पहले ही दिन सड़कों पर वाहनों की काफी भीड़ देखी जा रही है.

बता दें कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस चौक चौराहों पर मौजूद है, लेकिन पूछताछ ना के बराबर हो रही है. बड़ी संख्या में लोग सड़क पर नजर आ रहे हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि दुकानें बंद हैं. कई दफ्तर बंद है. लेकिन सड़क पर आवाजाही कम नहीं हुई है. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल का इस्तेमाल किया जा रहा है. पिछली लॉकडाउन से तुलना करें तो इस बार लोगों को कई छूट दी गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि इस लॉकडाउन का कितना फायदा मिल पाएगा.

पेश है रिपोर्ट

पहले दिन ही दिखी काफी भीड़
कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए सूबे में 16 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ जा सके. जब संक्रमण की रफ्तार कम होगी, तभी लॉकडाउन का असली फायदा हो सकता है. लेकिन पटना में जिस तरह का लॉकडाउन का नजारा दिख रहा है उसके कोई फायदा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. शुक्रवार को लॉकडाउन के पहले दिन ही सड़कों पर काफी चहल पहल देखी गई. वहीं अभी लॉकडाउन का 15 दिन अभी बांकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details